ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद कालेधन का खुलासा करने के लिए लाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के बेहतर परिणाम आए हैं। केंद्र के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि 21 हजार लोगों ने अब तक 4900 करोड़ रुपये के कालेधन की घोषणा की है। सरकार ने इस योजना के जरिये अघोषित आय का खुलासा कर उस पर कर और जुर्माने का भुगतान कर लोगों को पाक साफ होने का एक मौका दिया था। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग ने इन घोषणाओं के जरिये कर के रूप में अब तक 2451 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि पीएमजीकेवाई के तहत 21 हजार लोगों ने 4900 करोड़ रुपये कालेधन की घोषणा की। योजना इस साल 31 मार्च को बंद हुई। अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग कालेधन की घोषणा के कुछ मामलों में कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर रहा है। सरकार ने योजना की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में की ताकि कालाधन रखने वाले कर और 50 प्रतिशत जुर्माना देकर पाक साफ हो सके। साथ ही कुल अघोषित आय का 25 प्रतिशत ऐसे खाते में चार साल तक रखना था, जिसमें कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटाए जाने के बाद इस योजना का एलान किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख