नई दिल्ली: इंकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले लोगों की तादाद में करीब 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। अंतिम तारीख यानी 5 अगस्त तक आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा गया है। इस दौरान करीब 2.8 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने आईटीआर फाइल किया। आंकड़ों की माने तो 2,82,92,955 लोगों ने आईटीआर फाइल किया। वहीं साल 2016-17 में 2.6 करोड़ यानी 2,26,97,843 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया था। विभागीय जानकारी के मुताबिक आईटीआर फाइल करने वालों की संख्या में 24.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 9.9 प्रतिशत था। गौरतलब है कि सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच अगस्त की थी। इसके अलावा करदाताओं से 31 अगस्त तक आधार को पैन से जोड़ने के लिए कहा है। इससे पहले आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन आयकर विभाग को शिकायतें मिली थीं कि काफी संख्या में करदाता भारी ट्रैफिक के कराण ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग ऑन नहीं कर पा रहे हैं।
जिसके चलते तारीख बढ़ाई गई थी।