ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने वित्त वर्व 2016-17 का आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा पांच अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इससे पहले आखिरी तारीख बढ़ाने से इनकार कर दिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसे बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है। आयकर विभाग के पास इलेक्ट्रॉनिक रूप में पहले ही दो करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। विभाग ने करदाताओं से समय पर रिटर्न दाखिल करने की अपील की थी। ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर कुछ समस्याएं आने के बारे में अधिकारी ने कहा कि विभाग की इस वेबसाइट पर कोई बड़ी गड़बड़ नहीं देखी गई है, सिर्फ कुछ समय के लिए इस पर रखरखाव के चलते व्यवधान देखा गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख