ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में सोमवार को करीब दो रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। जबकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत एक लीटर मिट्टी तेल भी अब 26 पैसे महंगी हो गई है। वहीं विमान ईंधन एटीएफ में 0.4 फीसदी की मामूली कटौती की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने बताया कि दिल्ली में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में 1.87 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 442.77 रुपये में उपलब्ध होगी। इससे पहले सरकार ने 1 अप्रैल को भी सब्सिडी वाले सिलेंडर में 5.57 रुपये की वृद्धि की थी। हालांकि, फरवरी और मार्च महीने में सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जबकि फरवरी से पहले तेल कंपनियां गत आठ महीने से हर महीने प्रति सिलेंडर दो रुपये बढ़ा रही थी। सूत्रों के मुताबिक सरकार की योजना कीमतों में थोड़ी-थोड़ी वृद्धि कर ईंधन पर से सब्सिडी को खत्म करना है। इसी के तहत सरकार ने केरोसिन की कीमत में 26 पैसे की वृद्धि की है। अब मुंबई में एक लीटर केरोसिन 19.55 रुपये में उपलब्ध होगी।

सरकार की योजना प्रत्येक महीने केरोसिन के दाम में 25 पैसे की वृद्धि करना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख