शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल के शिमला से सस्ती विमान सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा है कि अब हवाई जहाज में हवाई चप्पल वाले लोग भी सफर करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से विमान का सफर टैक्सी से भी सस्ता हो जाएगा। देश में कई हवाई पट्टियों हैं जिनका इस्तेमाल नहीं हुआ है और अभी देश में सिर्फ 70-75 एयरपोर्ट ही ऐसे है जहां से विमान सेवा है। इस योजना के तहत उड़ानों का किराया 2500 रुपये प्रति सीट प्रति घंटे होगा। इस योजना का उद्देश्य है क्षेत्रीय सम्पर्क को बढ़ावा देना। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह आम आदमी के लिए सस्ती उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना का शुभारंभ किया जिसके तहत उड़ानों का किराया 2500 रुपये प्रति सीट प्रति घंटे सीमित किया गया है। पीएम मोदी ने उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना शुरू करने के लिए सबसे पहले शिमला से दिल्ली के लिए पहली सस्ती उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) बाजार आधारित व्यवस्था के जरिये क्षेत्रीय सम्पर्क बढ़ाने के लिए वैश्विक रूप से अपनी तरह की पहली योजना है।
क्षेत्रीय रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हवाई यात्रा नागरिकों तक सुलभ बनाने के लिए ‘उड़े देश का आम नागरिक’ आरसीएस (क्षेत्रीय सम्पर्क योजना) अक्तूबर 2016 में लायी गई थी। उड़ान योजना 15 जून 2016 को जारी राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति (एनसीएपी) की एक प्रमुख घटक है। पीएमओ ने कहा, करीब 500 किलोमीटर के लिए एक ‘फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट’विमान से एक घंटे की यात्रा या किसी हेलीकाप्टर से आधे घंटी की यात्रा का हवाई किराया 2500 रुपये रहेगा।’