नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार आधी रात से बढ़ गए। पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि यह बढ़ोतरी शनिवार आधी रात से लागू होगी। आईओसी ने यह भी कहा है कि इसका इरादा जल्द ही पायलट आधार पर उदयपुर, जमशेदपुर, पोंडीचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजना बदलाव की शुरूआत करने की है। इससे पहले गत 1 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 4.85 रुपये प्रति लीटर की और डीजल के दाम में 3.41 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी।