ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: रिलायंस जियो के ग्राहकों को अब और निराश होने की जरूरत नहीं है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समर सरप्राइज ऑफर को बंद करने के बाद 309 रुपये का धन धना धन ऑफर लेकर आई है। मुकेश अंबानी लोगों फ्री सर्विस देने के अपने वादे के तहत एक बार फिर नया ऑफर लेकर आए हैं। रिलायंस जियो ने मंगलवार को धन धना धन ऑफर को लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत जियो प्राइम मेंबर्स को 309 रुपए के रिचार्ज पर तीन महीने तक फ्री कालिंग, 4जी डाटा जैसी सारी सर्विस फ्री मिलेंगी। जबकि जो ग्राहक नॉन प्राइम मेंबर्स हैं उनको 40 रुपए अतिरिक्त देने पर ये सुविधा ले सकेंगे। धन धना धन ऑफर के तहत 309 रुपए के रिचार्ज करने वालों को अगले 84 दिनों तक 84 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा। यानी यूजर्स को रोजाना 1जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। यह सीमा पूरी होने पर स्पीड कम हो जाएगी। इस ऑफर में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसडीटी और रोमिंग) और डाटा की सुविधा मिलेगी। वहीं अगर आप जियो प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आपको इस ऑफर के लिए 349 रुपए चुकाने होंगे। जियो के धन धना धन ऑफर का फायदा उठाने के लिए नए यूजर्स को 408 रुपए चुकाने होंगे। इसमें 99 रुपए मेंबरशिप चार्ज और 309 रुपए धन धना धन ऑफर के लिए शामिल है।

इसके अलावा अगर आप रोजोना 2 जीबी हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 509 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख