ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: एक रेटिंग एजेंसी के अनुसार नयी कंपनी रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं के कारण देश के दूरसंचार उद्योग की कमाई को लगभग 20 फीसदी का नुकसान हुआ है। फिच ग्रुप की रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च (इंड-रा) ने इसके मद्देनजर इस क्षेत्र के लिए परिदृश्य को 2017-18 के लिए नकारात्मक किया है। जबकि 2016-17 के लिए यह ‘स्थिर से नकारात्मक’ था। फर्म का कहना है कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम की मुफ्त सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उनसे अपने परिदृश्य अनुमान में यह बदलाव किया है। इसके अनुसार रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं के कारण दूरसंचार उद्योग की कमाई को 20% का नुकसान हुआ है। इसके अनुसार,‘ मौजूदा दूरसंचार कंपनियों की बाजार भागीदारी रिलायंस जियो के पास जाएगी तथा उनके मुनाफे पर भी प्रतिकूल असर होगा तथा ऋण बोझ बढेगा।’ इसके अनुसार रिलायंस जियो ने वायस कॉल हमेशा के लिए मुफ्त रखने की रणनीति अपनाई है जिससे मौजूदा दूरसंचार कंपनियों को वायस कॉल खंड से कारोबार जोखिम में रहेगा।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख