ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नोटबंदी के बाद अधिकतर राज्यों में वैट क्लेक्शन बढ़ा है और टैक्स में बढोतरी हुई। उन्होंने बताया कि अप्रैल—दिसंबर 2016 में प्रत्यक्ष कर कलेक्शन 12.01 प्रतिशत बढ़ा। जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई है अप्रैल से दिसंबर के बीच प्रत्यक्ष कर में 12.01 फीसदी और अप्रत्यक्ष कर में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2016 में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 31.6 प्रतिशत बढ़ी है। दिसंबर 2016 में गोल्ड के कारण कस्टम्स ड्यूटी में छह फीसदी की कमी आई है। वित्त मंत्री ने कहा कि नवंबर 2016 की अपेक्षा दिसंबर 2016 में अप्रत्यक्ष कर में 12.8 फीसदी की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट अमान्य करार दे दिए थे। मोदी सरकार के मुताबिक, कालेधन की धरपकड़ के लिए यह फैसला लिया गया।

इसके बाद पूरे देश में अचानक पैदा हुए नकदी संकट को लेकर सरकार को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख