ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

वाशिंगटन: अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान पर पड़ोसियों के लिए खतरा बने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और उस पर दबाव बनाया कि वह हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खतरनाक संगठनों के खिलाफ कदम उठाए। अफगानिस्तान-पाकिस्तान मामले के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओलसन ने प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के समक्ष कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, 'हम मानते हैं कि पाकिस्तान ने उन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है जो पड़ोसियों के लिए खतरा पैदा करते हैं।' ओलसन उन सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान के चुनिंदा ढंग से कदम उठाने को लेकर चिंता जताई। अमेरिकी राजनयिक ने कहा, 'उनकी (पाकिस्तान की) तय नीति यह है कि आतंकवादियों के खिलाफ भेदभाव नहीं करना है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष से कह दिया है कि भारत जब भी चाहे पाकिस्तान उसके साथ शांति वार्ता की शुरूआत का स्वागत करेगा।भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर के साथ अपनी मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण और स्पष्ट रूप से अपनी चिंताओं को उठाया।’ नयी दिल्ली से स्वदेश पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जब भी बातचीत के लिए राजी होने का संकेत देगा, पाकिस्तान शांति वार्ता की शुरूआत का स्वागत करेगा। चौधरी और जयशंकर ने कल नयी दिल्ली में करीब 90 मिनट तक मुलाकात की जिस दौरान पठानकोट आतंकी हमले की जांच, मुंबई हमले की सुनवाई और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की जांच के मुद्दे उठे। पाकिस्तानी विदेश सचिव ने एक बार फिर कश्मीर को दोनों देशों के बीच का प्रमुख मुद्दा करार दिया और मांग की कि इसका समाधान कश्मीरियों की अकांक्षा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार होना चाहिए।चौधरी ने कहा कि भारत भी महसूस करता है कि दोनों देशों के बीच चीजों के आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत है।

फिलाडेल्फिया: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने सभी पांच पूर्वोत्त्तर राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद स्वयं को ‘‘संभावित उम्मीदवार’’ घोषित किया और वहीं, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने भी अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। इसके साथ ही ट्रंप तथा हिलेरी नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में आमने सामने खड़े होने की दिशा में और आगे बढ़ गए। 69 वर्षीय ट्रंप ने मेरीलैंड, कनेक्टिकट, डेलावेयर, पेंसिल्वेनिया और रोड आइलैंड में बड़ी जीत दर्ज की। ट्रंप ने पांचों राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल किए। रोड आइलैंड और डेलावेयर में उनका मत प्रतिशत 60 फीसदी से ज्यादा रहा। पेंसिल्वेनिया में यह 58 प्रतिशत से अधिक, कनेक्टिकट में 59 प्रतिशत और मेरीलैंड में 56 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही, उनकी डेलीगेट संख्या बढ़कर 950 हो गई है । रियल इस्टेट कारोबारी ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, ‘यह मेरे लिए हमारी सबसे बड़ी रात है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्वयं को संभावित उम्मीदवार मानता हूं।’ हिलेरी के पास अब 2141 डेलीगेट का समर्थन है जबकि सैंडर्स के पास 1321 डेलीगेट हैं।

बीजिंग: चीन ने मंगलवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को मसूद अजहर से जुड़े मुद्दे को सीधी बातचीत और गंभीर विचार विमर्श से सुलझाना चाहिए। चीन ने कुछ सप्ताह पहले संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को प्रतिबंधित कराने के भारत के प्रयास को बाधित कर दिया था, जिसको लेकर द्विपक्षीय संबंधों में खटास आ गई थी। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने इस मुद्दे पर कहा, 'हम मसूद अजहर को सूचीबद्ध करने के मामले से संबंधित सभी पक्षों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे सीधी बातचीत करें और गंभीर विचार विमर्श के जरिये हल निकालें।' अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित कराने के भारत के प्रयास को आखिरी समय में बाधित करने के चीन के कदम पर भारत की ओर से कड़ा विरोध जताया गया था। इस सवाल पर कि भारत के कई शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस कदम पर भारत की गंभीर चिंता से अवगत कराये जाने के बाद क्या इस मुद्दे पर चीन के रूख में कोई परिवर्तन आया है, हुआ ने कहा कि आतंकवाद निरोध पर संयुक्त राष्ट्र की समिति के नियमों के तहत संबंधित देशों के बीच सीधी बातचीत होनी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख