ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रोम: लीबिया के तट पर एक नौका (हवा वाली नाव) के डूबने जाने के बाद से 84 प्रवासी अब भी लापता है। यह जानकारी घटना में बचे लोगों के हवाले से इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने दी। नौका शुक्रवार को डूबी थी जिसमें से 26 लोगों को बचा लिया गया था और उनसे रात भर पूछताछ की गई थी। आईओएम के प्रवक्ता ने फ्लावियो डी गियाकोमो ने ट्विटर पर कहा कि लामपेडुसा में आईओएम द्वारा ली गई गवाही के मुताबिक, 84 लोग अब भी लापता है।

बगदाद: इराक में नई कैबिनेट का गठन न होने से नाराज शिया प्रदर्शनकारी ने शनिवार को संसद भवन में घुस कर जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। वहीं, सरकार के खिलाफ बढ़ते विरोध-प्रदर्शन के चलते बगदाद में आपातकाल लगा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिया मौलवी मुक्तादा अल सद्र के सैकड़ों समर्थकों ने संसद के ग्रीन जोन पर लगे गेट को तोड़ दिया और अंदर घुस कर भवन के कई हिस्से में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार नई कैबिनेट को लेकर किसी नतीजे तक पहुंचने में नाकाम रही। ग्रीन जोन में संसद, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री का कार्यालय होने के साथ ही अमेरिकी और कई अन्य देशों के दूतावास हैं। शिया नेता सद्र चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी अपने मौजूदा मंत्रियों को हटाकर उनकी जगह निष्पक्ष, किसी भी गुट से संबंध न रखने वाले तकनीकविद् लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करें। मगर इराक की ताकतवर राजनीतिक पार्टियां इस प्रस्ताव का विरोध कर रही हैं। संसद में शनिवार को जब इस प्रस्ताव पर आम सहमति नहीं बनी तो शिया प्रदर्शनकारी संसद के अंदर घुस आए। वहीं, सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार और आतंकी संगठन आईएस से संबंध का भी आरोप है।

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की दूत ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ रिश्तों को सामान्य करना चाहता है। लेकिन भारत ने यह संकेत दिया है कि उसकी रुचि केवल आतंकवाद के बारे में बात करने की है, जो दोनों देशों के बीच कूटनीतिक प्रगति के परिप्रेक्ष्य में शुभ संकेत नहीं है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि और दूत मलीहा लोधी की यह टिप्पणी भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर और पाकिस्तान में उनके समकक्ष एजाज अहमद चौधरी की 26 अप्रैल को दिल्ली में ‘हार्ट ऑफ एशिया’ क्षेत्रीय सम्मेलन से इतर हुई मुलाकात के बाद आई है। मलीहा ने कहा, ‘पाकिस्तान ने बार-बार भारत से समग्र और व्यापक शांति प्रक्रिया बहाल करने का अनुरोध किया है, लेकिन वह अब तक इस पर सहमत नहीं हुआ है और उसने केवल आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है, जो कूटनीतिक प्रगति के परिप्रेक्ष्य में उचित नहीं है।

बर्लिन: जर्मनी के एसेन शहर में करीब दो सप्ताह पहले एक गुरुद्वारे पर बम हमला करने के आरोपी दो किशोर विद्यार्थी कट्टर इस्लामी हैं और इस्लामिक स्टेट (आईएस) एवं अल-कायदा के हमदर्द हैं। माध्यमिक स्कूल के इन दो विद्यार्थियों ने 16 अप्रैल की शाम को नानकसर सत्संग सभा गुरुद्वारा के प्रवेश द्वार पर कथित रूप से विस्फोटकों से भरे एक अग्निशामक में विस्फोट किया था। डसेलडोर्फ में राज्य संसद की गृह मामलों की समिति को कल पेश एक रिपोर्ट में नार्थ राइन वेस्टफालिया के गृह मंत्री राल्फ जेगर ने कहा कि विस्फोट करने से पहले 16 वर्ष के इन दो विद्यार्थियों ने प्रवेश द्वार से गुरुद्वारे में घुसने की असफल कोशिश की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि यह एक धार्मिक प्रेरणा से किया गया हमला था। इनमें से एक लड़के ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आईएस और अल-कायदा के लिए अपनी हमदर्दी भी जाहिर की। इस हमले में गुरुद्वारे का एक ग्रंथी बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख