ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

लाहौर: कश्मीर के हालात को और बिगाड़ने की कोशिश करते हुए पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक और उकसाने वाला बयान दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर में नागरिकों की मौत के खिलाफ उनका देश 19 जुलाई को 'काला दिवस' मनाएगा। न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान कैबिनेट की हुई विशेष बैठक में कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 19 जुलाई को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। लाहौर स्थित गवर्नर हाउस में आयोजित कैबिनेट की स्पेशल बैठक को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों को अपना नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा। बैठक में कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को भी बुलाने का निर्णय लिया गया। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक आज की बैठक में नवाज ने मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को 'शहीद' बताया। गौरतलब है कि लंदन में ओपन हार्ट सर्जरी कराके लौटे शरीफ ने गत दिनों बुरहान के मारे जाने के बाद हिंसा में लोगों की मौत के घटनाक्रम को भुनाने का प्रयास करते हुए वानी की मौत पर और बलों की गोलीबारी में लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। अत्यधिक बल प्रयोग की निंदा करते हुए शरीफ ने कहा, ‘इस तरह के दमनकारी कदम जम्मू कश्मीर के बहादुर लोगों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप आत्मनिर्णय के उनके अधिकारों का इस्तेमाल करने की मांग से वंचित नहीं कर सकते।’

अंकारा: तुर्की की सेना के एक गुट द्वारा टैंकों और लड़ाकू विमानों की मदद से सरकार का तख्ता पलटने की कोशिशों के बीच एर्दोग़ान ने इस्तांबुल ने दावा किया है कि सत्ता पर उनका नियंत्रण बना हुआ है और विरोधियों की साज़िश को नाकाम कर दिया गया है। गौरतलब है कि देर रात तुर्की में सैनिक और टैंक सड़कों पर उतर आए तथा आठ करोड़ की आबादी वाले देश के दो सबसे बड़े शहरों अंकारा और इस्तांबुल में सारी रात धमाके होते रहे। तुर्की नाटो का सदस्य है। देश के कार्यकारी सेन्य प्रमुख ने भी तख्तापलट करने वालों के प्रयासों को नाकाम करने की बात कही है। राष्ट्रपति एर्दोग़ान ने तख्तापलट के प्रयास की निंदा करते हुए कहा कि जिस राष्ट्रपति को 52 प्रतिशत लोग सत्ता में लेकर आए, वही इन चार्ज है। जिस सरकार को लोगों सत्ता में लेकर आए, वही इन चार्ज है। जब तक हम अपना सब कुछ दाव पर लगाकर उनके खिलाफ खड़े हैं, तब तक वह कामयाब नहीं हो सकते।' 1500 लोग हिरासत में तख्तापलट की कोशिश के विफल होने के दावे के बीच अधिकारियों ने कहा कि तुर्की के बड़े शहरों में रातभर हुई हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 104 वह हैं जिनका साज़िश में हाथ था। इसके अलावा 1440 घायल हुए हैं। 2839 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रधानमंत्री बिन अली यिलदरिम ने कहा कि जो भी इसके पीछे है उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम ने यह भी कहा कि तुर्की में तख्तापलट के प्रयास के बाद नया कार्यवाहक सैन्य प्रमुख नियुक्त किया गया है।

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने कहा है कि पूरा फ्रांस इस वक्त 'इस्लामी आतंकवाद के खतरे' का सामना कर रहा है, और उन्होंने देश में जारी इमरजेंसी को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। टीवी पर जारी अपने बयान में फ्रांसवा ओलांद ने नीस में हुए हमले के बारे में कहा, 'हमले के आतंकवादी स्वरूप को नकारा नहीं जा सकता...' राष्ट्रपति ने देश में नवंबर में हुए आतंकवादी हमले के वक्त से जारी इमरजेंसी को तीन महीने के लिए बढ़ाने का भी ऐलान किया, हालांकि उस फैसले को संसद से मंजूरी लेनी होगी। देश में जारी इमरजेंसी को 26 जुलाई को समाप्त होना था। राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने यह भी कहा कि वह शुक्रवार को ही रक्षा परिषद की बैठक बुला रहे हैं, जिसमें रक्षा व गृह विभागों के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण मंत्री भी शामिल होंगे। इसके बाद ओलांद खुद नीस जाएंगे। इमरजेंसी को बढ़ाने के अलावा राष्ट्रपति ने कहा कि वह 'ऑपरेशनल रिज़र्व' को भी बुला रहे हैं, जिन्होंने अतीत में सेवा की है, और अब वे खासतौर से फ्रांसीसी सीमाओं पर पुलिस की मदद करेंगे।

लाहौर: पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने आज चेतावनी दी कि भारत शासित कश्मीर में हिंसा और बढ़ेगी। सईद ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान की सरकार पर यह दबाव बनाने के लिए पूरे देश में प्रदर्शन की अगुवाई करेगा कि अगर पाकिस्तान अमेरिका को दशकों पुराने कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करने के लिए नहीं मना सकता तो उसे वाशिंगटन से संबंध समाप्त कर लेने चाहिए। सईद को अमेरिका ने आतंकवादी घोषित कर रखा है और उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम है। मुंबई में 2008 में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का संदेह लश्कर-ए-तैयबा पर ही है और उसे 2015 में पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन सईद आजादी से घूमता है और लोगों को पश्चिमी देशों तथा भारतीयों के हितों पर हमलों के लिहाज से भड़काने के लिए भाषण देता है। भारत सरकार लंबे समय से मांग कर रही है कि पाकिस्तान सईद को गिरफ्तार करे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख