लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने बुधवार दोपहर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। महारानी ने कैमरन का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ कंजरवेटिव पार्टी की नेता चुनी जा चुकीं गृह मंत्री थेरेसा मे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया। छह साल तक पीएम रहे कैमरन ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के जनमत संग्रह के नतीजे को देखते हुए अक्तूबर में पद छोड़ने का ऐलान किया था। लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी में उनके उत्तराधिकारी का चयन जुलाई में ही हो जाने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। वह 11 साल तक कंजरवेटिव पार्टी के नेता रहे। महारानी से मुलाकात के पहले कैमरन पीएम आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर तीन बच्चों और पत्नी सामंथा के साथ नजर आए। कैमरन ने बुधवार को इससे पहले संसद में आखिरी बार पीएम के तौर पर सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की जिम्मेदारी पूरा करने का दारोमदार थेरेसा पर होगा, जो एक कुशल वार्ताकार हैं। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ से प्रगाढ़ संबंध बनाए रखने चाहिए, ताकि व्यापार, सुरक्षा के मामलों में लाभ उठाया जा सके। कैमरन ने विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी में इस्तीफे, नामांकन, प्रतिस्पर्धा और सत्ता संभालने का दौर है, जबकि लेबर पार्टी अभी भी नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है। छह साल प्रधानमंत्री रहने वाले कैमरन जैसे ही सवालों का जवाब देने की प्रक्रिया पूरी की, तभी सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों ने खड़े होकर उनको सम्मान दिया।
बेरोजगारी घटाने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उन्हें विपक्षी सांसदों से तारीफ भी मिली। सांसदों का विश्वास खो चुके लेबर नेता कोरबिन के खिलाफ एक पार्टी सांसद ओवेन स्मिथ ने ताल ठोक दी है। लेबर नेता एंजेला ईगल पहले ही उनके नेतृत्व को चुनौती देने की घोषणा कर चुकी हैं। भले ही कैमरन ने पीएम पद के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ दिया हो, लेकिन उनकी चहेती बिल्ली लैरी पीएम आवास में ही रहेगी। चूहों का शिकार करने के लिए रखी गई लैरी पीएम आवास में आने वाले मेहमानों की चहेती रही है। कैमरन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अंतिम रात्रिभोजन में हैदराबादी चिकन, कश्मीरी रोगन जोश और समोसे जैसे भारतीय मसालेदार व्यंजन खाए। मध्य लंदन के केन्निंग्टन तंदूरी ने ट्वीट किया कि उसने शीघ्र ही पूर्व प्रधानमंत्री बनने जा रहे कैमरन के लिए रात का भोजन पहुंचाया। इसमें साग आलू, साग पनीर, पालक गोश्त, समोसे, नान और चावल आदि शामिल थे। कैमरन ने अक्सर भारतीय व्यंजनों के प्रति अपनी चाहत जाहिर की है। नए प्रधानमंत्री की चुनौती नई सरकार के लिए मंत्रियों का चुनाव करना होगा ब्रेक्जिट को लेकर यूरोपीय संघ से वार्ता की तैयारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की चुनौती सामने अप्रवासियों पर सख्ती के वादे को पूरा करने का लक्ष्य कंजरवेटिव पार्टी को एकजुट रखकर आगे बढ़ना ब्रेक्जिट के मुद्दे पर स्कॉटलैंड को सहमति पाना परमाणु हथियार के इस्तेमाल पर नई नीति का निर्णय करना