ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

यरूशलम: लेबनान स्थित उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह और इजरायल दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान की घोषणा की है। ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह के एक बयान के अनुसार, प्रमुख इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर कई विस्फोटक ड्रोन लॉन्च किए गए हैं। मीडिया रिपोर्टस में स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि लेबनान से उत्तरी इजरायल में 300 से अधिक रॉकेट भी दागे गए हैं।

इजरायली सेना ने भी लेबनान में जवाबी हमले किए

इस खतरे के जवाब में, इजरायली सेना ने भी लेबनान में अपने लक्ष्यों पर पूर्व-आक्रमणकारी हमले शुरू कर दिए हैं। आईडीएफ ने रविवार को सुबह इन हमलों की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें हिजबुल्लाह द्वारा इजरायली क्षेत्र पर "बड़े पैमाने पर" हमलों की तैयारी का पता चला है। इन खतरों को बेअसर करने के लिए इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है, जो हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो इजरायली नागरिकों के लिए तत्काल खतरा पैदा करते हैं।

वॉशिंगटन: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह के अमेरिका दौरे के बीच दोनों देशों के बीच एक अहम रक्षा सौदा हुआ है। इस सौदे के तहत अमेरिका भारत को एंटी सबमरीन सोनोबॉय देगा। यह सौदा पांच करोड़ डॉलर से ज्यादा का है। इस सौदे से नौसेना की ताकत बढ़ेगी।

अमेरिका के रक्षा विभाग ने जारी किया बयान

अमेरिका के रक्षा विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'अमेरिका के विदेश मंत्री ने विदेशी रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है। इसके तहत भारत सरकार को एंटी सबमरीन हथियार सोनोबॉय और उससे संबंधित उपकरणों की बिक्री की जा सकेगी।' सौदे के तहत भारत को एएन/एसएसक्यू-53जी एंटी-सबमरीन सोनोबॉय, एएन/एसएसक्यू-62एफ एंटी-सबमरीन सोनोबॉय और एएन/एसएसक्यू-36 सोनोबॉय मिलेंगे। इस सौदे की कुल कीमत 5.2 करोड़ डॉलर होगी।

गौरतलब है कि चीन ने हाल ही में अपने सबसे आधुनिक सबमरीन को लॉन्च किया है। इसे पीपल्स लिबरेशन आर्मी नेवी की अंडरवाटर फ्लीट में शामिल किया गया है।

कीव: रूस के कु‌र्स्क क्षेत्र में घुसपैठ के बीच यूक्रेनी सेना ने कहा है कि उसने यहां हमले के लिए अमेरिका के दिए उच्च परिष्कृत ग्लाइड बमों का इस्तेमाल किया। ये लंबी दूरी के लक्ष्य पर सटीक निशाना बनाने में सक्षम होते हैं। इसके साथ ही खार्कीव के पूर्वी क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों पर फिर से कब्जा करने का भी दावा किया है, जहां रूस ने वसंत में आक्रामक हमला किया था।

वहीं, रूसी अधिकारियों ने कहा कि उसके काला सागर स्थित बंदरगाह कावकाज पर खड़ी एक नौका पर यूक्रेन के हमले के बाद सत्रह लोगों को बचाया गया। यूक्रेनी वायु सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मायकोला ओलेशुक ने गुरुवार रात एक वीडियो जारी किया, जिसमें कु‌र्स्क क्षेत्र में एक रूसी प्लाटून बेस पर हमला होते हुए दिखाया गया है।

वीडियो में कई विस्फोटों में धुएं उठते दिखाई दिए

उन्होंने कहा कि जीबीयू-39 बमों से किए गए हमले में रूसी हताहत हुए और उपकरण नष्ट हो गए। वीडियो में कई विस्फोटों में धुएं उठते दिखाई दे रहे हैं।

कीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय यूक्रेन दौरे के बाद वापस लौट गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत अपनी भूमिका निभाएगा। मुझे लगता है कि भारत ने यह पहचानना शुरू कर दिया है कि यह सिर्फ संघर्ष नहीं है, यह एक व्यक्ति और पूरे देश के खिलाफ असली युद्ध है।

आप उनकी अर्थव्यवस्था को रोक सकते हैं: वोलोडिमिर जेलेंस्की

इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी और भारत को लेकर कहा कि आप एक बड़ा देश हैं। आपका प्रभाव बहुत बड़ा है और आप पुतिन को रोक सकते हैं और उनकी अर्थव्यवस्था को रोक सकते हैं, और उन्हें वास्तव में उनकी जगह पर ला सकते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि संघर्षग्रस्त क्षेत्र में शांति लाने में भारत की भूमिका है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मरिंस्की पैलेस में उनके साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान दिए गए शांति के मजबूत संदेश को दोहराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख