ताज़ा खबरें

ब्रसेल्‍स: रूस-यूक्रेन संघर्ष मामले में नाटो (नार्थ एटलांटिक ट्रिटी ओरगानाइजेशन) प्रमुख जेंस स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए चीन पर रूस को राजनीतिक समर्थन देने का आरोप लगाया और बीजिंग को मॉस्‍को के युद्ध प्रयासों के लिए मटेरियल सपोर्ट उपलब्‍ध कराने के खिलाफ चेतावनी भी दी।

स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने गुरुवार के नाटो शिखर सम्‍मेलन के पहले कहा, 'चीन ने रूस को राजनीतिक समर्थन दिया है, जिसमें स्‍पष्‍ट झूठ और गलत सूचनाएं फैलाना शामिल है। सहयोगी इस बात से भी चिंतित है कि रूसी आक्रमण के लिए चीन मटेरियल सपोर्ट भी उपलब्‍ध करा सकता है।' उन्‍होंने कहा, 'मैं उम्‍मीद करता हूं कि नेता, चीन से संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के रूप में अपनी जिम्‍मेदारियों के निर्वहन का आव्‍हान करेंगे और इस युद्ध को तत्‍काल और शांतिपूर्ण तरीके से खत्‍म करने के आव्‍हान में शामिल होने को कहेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख