व्हाइट प्लेन्स: हिलेरी क्लिंटन के चुनाव प्रचार अभियान दल के प्रमुख जॉन पोडेस्टा ने विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे पर व्हाइट हाउस के इस कड़े मुकाबले में रिपब्लिकन पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प की मदद करने का आरोप लगाया है जबकि इस हैकिंग के पीछे रूस का हाथ होने की बात कही है। गोपनीयता निरोधी वेबसाइट ने कथित रूप से रूसी हैकर से मिले जॉन पेडेस्टा के निजी जीमेल अकाउंट से शुक्रवार तक के उनके हजारों ईमेल प्रकाशित किए हैं। बहरहाल, व्हाइट हाउस ने अब तक किसी बड़े नुकसान का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतने बड़े लीक से ‘टीम क्लिंटन’ के अंदरूनी कामकाज से पर्दा उठ सकता है। बीते शुक्रवार को जारी हुए इस लीक के खुलासे के समय का हवाला देते हुए पोडेस्टा ने इसे ‘‘विचित्र संयोग’’ करार दिया, क्योंकि इससे कुछ ही समय पहले ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने 2005 का डोनाल्ड ट्रम्प का एक चौंकाने वाला वीडियो पोस्ट जारी किया था जिसमें वह महिलाओं के बारे में भद्दी अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। दिग्गज नेता के सहायक पोडेस्टा ओबामा और बिल क्लिंटन प्रशासनों में सेवा दे चुके हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि इस तरह का खुलासा ट्रम्प की कही उन नीच बातों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश के तहत किया गया उनका पलटवार है।
पोडेस्टा ने कहा : ‘हमलोग इस लीक की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकते। हम जानते हैं कि रूसियों ने संभवत: इन दस्तावेज से छेड़छाड़ करने के बाद इसे दिया हो।’