ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: लॉस एंजिल्स में चीनी न्यू ईयर के जश्न के दौरान गोलीबारी होने की घटना सामने आ रही है। इस घटना में अभी तक कई लोगों की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये गोलीबारी बीती रात 10 बजे मॉन्टेरे पार्क में चल रहे चीनी न्यू ईयर के मौके पर हुई है। पुलिस के अनुसार अभी तक ये तय नहीं है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं और कितनों की मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि जरूर की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयोजन में दस हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे थे। वहीं, एलए टाइम्स ने के अनुसार एक रेस्तरां के मालिक ने उन्हें बताया कि कुछ लोग उनसे शरण मांगने के लिए आए थे। उन लोगों का कहना था कि एक मशीनगन लेकर फायरिंग कर रहा है। इसलिए उन्हें छिपने की जगह चाहिए।

सेउंग वोन चोई ने अखबार को बताया कि उनका मानना ​​है कि गोलीबारी एक डांस क्लब में हुई थी। मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है।

जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 11 किमी दूर है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख