ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

काठमांडू: नेपाल में मंगलवार रात 09:07 बजे से लेकर बुधवार तड़के 2:12 बजे तक पांच घंटे के भीतर तीन बार भूकंप आया। सभी 3 भूकंपों का केंद्र नेपाल का डोती जिला रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार तड़के नेपाल में आए भूकंप की वजह से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोटी जिले में एक घर गिर गया था, जिसके मलबे में दबने से इन लोगों की मौत हो गई।

नेपाल में 08 नवंबर को स्थानीय समयानुसार रात 09:07 बजे पहला भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 थी. दूसरी बार रात 09:56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, इसकी तीव्रता तीव्रता 4.1 मापी गई। फिर बुधवार तड़के 02.12 बजे 6.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मीडिया रिपोर्ट्स में मुख्य जिला अधिकारी कल्पना श्रेष्ठा के हवाले से लिखा है कि पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया, 'पांच जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे जिले में अलग-अलग जगह भूस्खलन की वजह से दर्जनों घर ध्वस्त हो गए।'

अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए नेपाली सेना को तैनात किया गया है।

बता दें, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। राजधानी के कई इलाकों में रात लगभग 1.57 बजे लोग इन भूकंप के झटकों से अचानक जगे।
       
भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख