लंदन: ब्रिटेन (यूके) के वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने पद से हटा दिया है। बीबीसी और स्काई न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने अपने प्रधानमंत्री पद को बचाने की कोशिश में यह फैसला लिया है। बीबीसी ने कहा कि सरकार की विवादित आर्थिक योजनाओं के चलते मार्केट में हुई उठापटक के बावजूद क्वारतेंग, ने गुरुवार को कहा था कि "वो कहीं नहीं जा रहे हैं", लेकिन अब वो वित्त मंत्री के पद पर नहीं हैं।
कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन ने सबसे अधिक आय वाली श्रेणी का आयकर घटाने की योजना रद्द कर दी थी। ब्रिटिश सरकार के कर्जे से दबे बजट के बाद बाजार में उठा-पटक मचने के चलते यह योजना रद्द की गई थी। कॉस्ट ऑफ लिविंग संकट के दौरान इसकी आलोचना हुई थी। ब्रिटेन की सरकार ने बाजार और पाउंड पर नकारात्मक असर डालने वाले कर कटौती पैकेज के कुछ अहम प्रावधानों को वापस लेने की घोषणा की। सत्ताधारी कंज़रवेटिव पार्टी की वार्षिक बैठक के दूसरे दिन वित्त मंत्री क्वासी क्वारतेंग ने ट्वीट कर कहा था कि वो 45 प्रतिशत के इनकम टैक्स रेट को हटाने नहीं जा रहे हैं और इससे "ध्यान भटक गया" था।
गौरतलब है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के रूप में बर्मिंघम में कंजर्वेटिव पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में लिज ट्रस के पहले भाषण के दौरान ग्रीनपीस के प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया था। ये प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को पार कर सम्मेलन की जगह तक पहुंच गए। गौरतलब है कि ट्रस पिछले महीने ही पार्टी की नेता चुनी गई हैं और वह पार्टी के प्रमुख सदस्यों को संबोधित कर रही थीं। लेकिन भाषण के शुरुआती कुछ मिनटों के बाद दो महिला प्रदर्शनकारियों को बैनर पकड़े देखा गया जिस पर लिखा था ‘‘इसके लिए किसने वोट दिया है?''