नई दिल्ली: अमेरिका ने ईरान के साथ डील करने के आरोप में एक भारतीय कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। बाइडेन सरकार ने ईरान से हजारों करोड़ रुपये के पेट्रोलियम और केमिकल प्रोडक्ट खरीदने वाली साउथ और ईस्ट एशिया की 8 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें मुंबई बेस्ड एक भारतीय कंपनी का नाम भी शामिल है, जिसका नाम तिबालाजी पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड है।
ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय कंपनी पर यूएस ने ईरान के साथ डील करने के आरोप पर कार्रवाई की गई है। अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने बताया है कि यूएस की कार्रवाई उन ईरानी दलालों और हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और भारत की कुछ कंपनियों पर की गई है जो ईरान पर यूएस प्रतिबंध के बाद भी कुछ पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट्स खरीद रहे थे।
भारतीय पेट्रो कंपनी तिबालाजी पर आरोप है कि यह चीन के रास्ते प्रतिबंधित ईरानी दलाल कंपनी ट्रिलियंस पेट्रोकेमिकल और फारस की खाड़ी पेट्रोकेमिकल उद्योग वाणिज्यिक के जरिए करोड़ों रुपये के पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट खरीद रही थी।
बता दें कि ईरान की इन दोनों दलाल कंपनियों पर यूएस ने रोक लगा रखी है। अमेरिका के ट्रेजरी विभाग भारत की कंपनी समेत कुल आठ कंपनियों पर ईरान के साथ डील करने के आरोप में प्रतिबंध लगाया है। इसमें यूएई, चीन और हॉगकॉग की कंपनियां शामिल है।