वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस के सैन्य अभियान के बाद यूक्रेन संकट पर अमेरिका भारत के साथ विचार-विमर्श करेगा। बाइडन ने यूक्रेन संकट पर व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हम (यूक्रेन संकट पर) भारत के साथ विचार-विमर्श करेंगे।' बाइडन से सवाल किया गया था कि क्या भारत रूसी हमले पर अमेरिका के साथ पूरी तरह खड़ा है।
ऐसा समझा जा रहा है कि यूक्रेन संकट को लेकर भारत और अमेरिका का रुख समान नहीं है। रूस के साथ भारत की पुरानी और समय की कसौटी पर खरी उतरी मित्रता रही है। अमेरिका के साथ उसकी रणनीतिक साझेदारी पिछले डेढ़ दशक में अभूतपूर्व गति से बढ़ी है।
अमेरिका में एनबीसी न्यूज ने सुझाव कमेटी के नजदीकी लोगों के हवाले से कहा कि रूस की क्षमता को कमजोर करने के लिए बाइडन को सुझाव दिया गया था कि रूस पर साइबर हमला किया जाए।
वहीं, बाइडन को दिए विकल्पों में रूस की इंटरनेट सेवाओं को बाधित करना, वहां की बिजली सप्लाई को बंद करना, रेल कनेक्विटी को रोकना जैसे सुझाव शामिल थे। इन विकल्पों की मदद से अमेरिका को यूक्रेन में अपने सैन्य अभियानों को चलाने में मदद मिलती व रूसी सेना की आपूर्ति क्षमता को कमजोर किया जा सकता है। हालांकि सूत्रों ने कहा कि अभी बाइडन ने इस सुझावों पर कोई निर्णय नहीं लिया है।