ताज़ा खबरें

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मास्‍को यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाइयों पर आपत्ति जताना हर जिम्मेदार देश की जिम्मेदारी है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की स्थिति पर पाकिस्‍तान को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है।

नेड प्राइस ने एक प्रेसवार्ता में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मास्‍को में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर पूछने पर कहा, "हमने रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर अपनी स्थिति से पाकिस्तान को अवगत करा दिया है और हमने उन्हें युद्ध पर कूटनीति को आगे बढ़ाने के अपने प्रयासों के बारे में बताया है।" प्राइस ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ अपनी साझेदारी को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण मानता है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने और आर्थिक सहयोग सहित अन्‍य मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को मास्‍को के लिए रवाना हुए थे।

अमेरिका और कई पश्चिमी देशों ने पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में सैन्य तैनाती के खिलाफ रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।

पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में रूसी सैनिकों के प्रवेश के बाद इमरान खान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले पहले विदेशी नेता हैं. खान की मास्को यात्रा 23 सालों में किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा की गई पहली यात्रा है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख