बीजिंगः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने में चीन के असफल रहने की बात कहे जाने के बाद तनावपूर्ण हुए माहौल में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक प्योंगयांग के खिलाफ कड़ा रख अपनाने को लेकर बीजिंग के साथ आज वार्ता करेंगे। एशिया की यात्रा कर रहे विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि उत्तर कोरिया को लेकर अपनाया गया रख ‘‘नाकाम’’ रहा है और खतरा बढ़ने पर उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिकी सेना की कार्रवाई संभव है। ट्रंप ने कल ट्विटर पर कहा था, ‘‘उत्तर कोरिया बहुत बुरा व्यवहार कर रहा है. वह वर्षों से अमेरिका के साथ खेल रहा है. चीन ने मदद करने के लिए कुछ खास नहीं किया।’’ चीन ने गुस्से में पलटवार करते हुए अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने दक्षिण कोरिया में मिसाइल विरोधी प्रणाली तैनात करके और सोल के साथ सैन्य अभ्यास करके तनाव बढ़ाया है। टिलरसन आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह चीन के शीर्ष विदेश नीति अधिकारी यांग जिएची से मिलेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन के कल राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात करने की संभावना है।