ताज़ा खबरें

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आज कहा कि नाटो सहयोगियों को रक्षा की अपनी उचित लागत का भुगतान करना चाहिए। हालांकि, ट्रंप ने सैन्य गठबंधन के लिए अपना ‘पुरजोर समर्थन’ फिर से जाहिर किया। व्हाइट हाउस में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने जोर देकर कहा, ‘मैंने (जर्मन) चांसलर (एंजेला) मर्केल से नाटो के लिए अपना पुरजोर समर्थन दोहराया और नाटो सहयोगियों की ओर से रक्षा की लागत के उचित हिस्से के भुगतान की जरूरत भी जताई।’ उन्होंने कहा, ‘कई देशों पर पिछले सालों की बड़ी रकम बकाया है और अमेरिका के लिए यह बेहद नाइंसाफी है। इन देशों को अपने उचित हिस्से का भुगतान करना चाहिए।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख