पेरिस: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पेरिस कार्यालय में गुरुवार को एक पार्सल में धमाका हो गया। घटना में पार्सल खोलने वाला शख्स घायल हो गया। पेरिस पुलिस विभाग ने कहा कि धमाके के बाद आईएमएफ और विश्व बैंक के कार्यालय में तलाशी अभियान छेड़ा गया है। एक और घटना में दक्षिणी फ्रांस के एक हाई स्कूल में फायरिंग से कई लोग घायल हो गए हैं। यह घटना ग्रास के एक कस्बे में घटी। पुलिस के सूत्र ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक व्यक्ति भाग गया है। पेरिस में पिछले दो साल में आतंकी हमलों के बीच यह घटना सामने आई है। देश में डेढ़ माह बाद राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। एक दिन पहले ही जर्मनी के वित्त मंत्रालय के डाक कार्यालय में भी विस्फोटक पदार्थ युक्त एक पत्र मिला था। उसकी जिम्मेदारी यूनान के आतंकी समूह कांस्पिरेसी ऑफ फायर सेल्स ने ली थी।
जर्मनी विदेश मंत्री वोल्फगैं चॉयबल के नाम यह पार्सल भेजा गया था।