वाशिंगटनः अमेरिकी सेना के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख ने इस बात के संकेत दिये हैं कि वह तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ‘‘और अधिक दृढ़ संकल्प’ होने की जरूरत है। अमेरिकी मध्य कमान के कमांडर जनरल जोसेफ वोटेल ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जिनके खिलाफ कार्रवाई करने में उनके पूर्ववर्ती उत्सुकता नहीं दिखाते थे। जनरल वोटेल ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने हाल ही में अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सेना के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन का समर्थन किया था। उन्होंने इस कार्य को ‘‘सही दिशा में उठाया गया एक कदम’’ बताया। जनरल वोटेल ने कहा, ‘‘लेकिन जरूरत इस बात की है कि वह और अधिक दृढ़ संकल्प हों और उस विशेष क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखें।’ वोटेल ने सीनेटर टॉम कॉटन के एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बहुत अच्छा संबंध है। उन देशों के बीच सीमा पर निश्चित रूप से कुछ तनाव है और इसलिए मुझे लगता है कि हम उनके बीच संबंधों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।’
’ आपको बता दें कि कॉटन ने सवाल किया था कि वर्षों से अमेरिका, पाकिस्तान में तालिबान और अन्य आतंकवादी समूह के ठिकानों की मौजूदगी पर चिंता जाहिर करता रहा है। जैसा कि आप इस गतिरोध को तोड़ने की रणनीति के बारे में सोचते हैं, आप इस लंबे समय की समस्या के समाधान के लिए किस तरह से योजना बनाएंगे?’’ जनरल वोटेल ने कहा कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान, अमेरिका का एक ‘‘प्रमुख भागीदार’’ रहा है। उन्होंने कुछ ऐसे काम किये हैं जो हमारे लिए मददगार साबित हुये हैं।