ताज़ा खबरें

बीजिंग: ताइवान के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन ने आज कहा कि वह पूरे दम-खम से ताइवान की आजादी का विरोध करेगा।चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने राष्ट्रीय जन सम्मेलन (एनपीसी) के वाषिर्क सत्र को पेश अपनी कार्य रिपोर्ट में कहा, ‘हम ताइवान पर अपनी कार्य रिपोर्ट की नीतियों को पूरी तरह लागू करेंगे और ‘एक चीन’ के उसूल को बुलंद करेंगे।’ चीनी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बुलंद करेंगे और जलमार्ग के दोनों पार के रिश्तों के शांतिपूर्ण विकास को बनाए रखेंगे और शांति तथा स्थिरता की रक्षा करेंगे।’ क्विंग ने कहा, ‘चीन किसी भी रूप या नाम से ऐसी कोई गतिविधि बरदाश्त नहीं करेगा जो ताइवान को मुख्यभूमि से अलग करता हो।’ चीन ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इन टिप्पणियों पर एतराज जताया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ‘एक चीन’ नीति पर मोल-तोल करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ट्रंप से तभी बात की थी जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि वह पूववर्ती अमेरिकी राष्ट्रपतियों की तरह ही ‘एक चीन नीति’ का पालन करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख