ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: असम सरकार की 600 करोड़ रुपये की आंशिक कृषि कर्ज माफी योजना की घोषणा के एक दिन बाद प्रदेश के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि यह अस्थाई राहत है और राज्य के चार लाख किसानों को इससे लाभ मिलेगा। इससे पहले, असम सरकार के प्रवक्ता और संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने मंगलवार को कहा था कि कैबिनेट ने कल की तारीख तक के सभी कृषि कर्ज के 25 प्रतिशत (25 हजार रुपये तक) की छूट देने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

पटवारी ने कहा था कि राज्य सरकार को अगले वित्त वर्ष के लिए भी बजटीय प्रावधान करने होंगे। सरमा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह सब्सिडी योजना है, कृषि कर्ज छूट योजना नहीं है।" उन्होंने कहा, "इससे करीब चार लाख किसानों को फायदा होगा और करीब 500 करोड़ रुपये की लागत इस पर आएगी।"

नई दिल्ली: कांग्रेस की छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरकार के बाद अब भाजपा की असम सरकार ने बुधवार को 600 करोड़ रुपये के कृषि कर्ज माफ करने को मंजूरी दे दी है। इससे राज्य में आठ लाख किसानों को लाभ होगा। असम सरकार के प्रवक्ता और संसदीय मामलों के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने कहा कि योजना के तहत सरकार किसानों के 25 प्रतिशत तक कर्ज बट्टे खाते में डालेगी। इसकी अधिकतम सीमा 25,000 रुपये है। इस माफी में सभी प्रकार के कृषि कर्ज शामिल हैं।

गुजरात सरकार ने ग्रामीणों का 625 करोड़ का बिजली बिल किया माफ

गुजरात की विजय रुपाणी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 6 लाख उपभोक्ताओं का 625 करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया। एकमुश्त समाधान योजना के तहत यह बकाया माफ किया गया है।

दीफू: असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार को एक ट्रक सड़क किनारे एक खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि करीब 60 से 70 लोग क्रिसमस पूर्व समारोहों से घर लौट रहे थे तभी ट्रक रविवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जिरिकिनडेंग इलाके में मुखीम रोड पर एक खाई में गिर गया।

सूत्रों ने बताया कि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई जबकि तीन अन्य ने अपनी चोटों के चलते अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह संदेह है कि ट्रक चालक नशे में था जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।

गुवाहाटी: असम के उदलगुड़ी जिले में शनिवार रात को एक इंटरसिटी ट्रेन में विस्फोट में 11 लोग घायल हो गए। रेलवे और पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हरिसिंगा रेलवे स्टेशन पर रात करीब सात बजकर चार मिनट पर कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी में धमाका हुआ।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में 11 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की हालत गंभीर है। रेलवे और पुलिस अधिकारी गुवाहाटी से करीब 95 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता रास्ते में हैं और अभी यह पता नहीं चला है कि किसी ग्रेनेड से विस्फोट हुआ या आईईडी से।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख