ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भुवनेश्वर: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक शादी की सालगिरह और जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन करने वाली महिला कोविड-19 से संक्रमित थी और उसने क्वारंटीन नियमों को तोड़ते हुए एक शादी समारोह में भी हिस्सा लिया था, जिस कारण इन कार्यक्रमों में उसके संपर्क में आए 17 लोग संक्रमित हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।  अधिकारियों ने बताया कि 20 जून की रात तक झारसुगुड़ा जिले में कोरोना वायरस के 25 मामले रिपोर्ट किए गए, इनमें से 17 मामले तीन परिवारों में सामने आए, जिन्होंने होम क्वारंटीन के नियमों की अवहेलना की। 

झारसुगुड़ा जिला कलेक्टर सरोज कुमार समाल ने कहा कि सभी 17 लोग एक जन्मदिन कार्यक्रम और और एक शादी की सालगिरह पर दी गई पार्टी में शामिल हुए, जिसमें एक कोविड-19 संक्रमित महिला ने भाग लिया।  जिला कलेक्टर ने कहा कि 14 जून को गुड़गांव से अपने पति और बेटे के साथ यहां लौटी महिला संक्रमित पाई गई।

झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर ओएमपी क्षेत्र में अपने चाचा के घर पर रहने वाली महिला को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना था और होम क्वारंटीन के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना था। 

समाल ने आगे कहा कि हालांकि, उसने क्वारंटीन में रहने के दौरान अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उसके पड़ोसी शामिल हुए। इसके बाद, महिला ने अपने पड़ोस में आयोजित एक शादी की सालगिरह पार्टी में भी भाग लिया और इस तरह उसके संपर्क में आए 17 लोग संक्रमित हो गए। यहां गौर करने वाली बात यह है कि, महिला ने जन्मदिन की पार्टी का आयोजन उस क्षेत्र में किया, जिसे प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है। 

जिला कलेक्टर ने कहा कि हमने दो परिवारों के प्रमुखों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 15 और आईपीसी की धारा 296, 271 और 188 तहत मामला दर्ज किया है। हमारी चेतावनी के बाद भी लोग होम क्वारंटीन के नियम तोड़ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि इस मामले के सामने आने से पहले तक हमारे जिले की स्थिति काफी बेहतर थी। हम होम क्वारंटीन के नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।

जिस दिन झारसुगुड़ा में संक्रमण के मामले सामने आए, उस दिन राज्य में 304 नए मामले रिपोर्ट किए गए। यह एक दिन में राज्य में सामने आई संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या थी, इस तरह ओडिशा में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,160 हो गई है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख