ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

बांदा: उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त बुंदेलखण्ड में सरकारी राशन को लेकर जातिगत राजनीति शुरू हो गई है। प्रदेश के इस झेत्र में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी राशन की व्यवस्था की है, ये सुविधा तब तक के लिए दी गई है, जब तक यहाँ लोगों को सूखे से कुछ राहत ना मिल जाये। वोटबैंक के लिहाज़ से ये इलाका बहुजन समाज पार्टी का माना जाता है',लिहाजा सरकारी राशन लेने जा रहे दलित की मौत ही सरकार की कोशिश को नाकामयाब कर सकती है। एक दलित की सरकारी राशन लेने जाते वक़्त मौत ने विपक्ष को मौका दे दिया। बुंदेलखण्ड स्थित जिले बांदा में सरकारी राशन लेने जा रहे एक दलित की रास्ते में ही मौत को अब राजनितिक रंग दिया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियां खासकर भाजपा प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बांदा के ऐला गांव में नाथू (41) नामक दलित व्यक्ति मंगलवार को सरकार द्वारा सूखा प्रभावित क्षेत्रों में बांटा जा रहा राशन लेने जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। नाथू की पत्नी मुन्नी देवी के मुताबिक उसका परिवार पिछले चार दिन से भूखा था और उसका पति सरकारी मदद का इंतजार कर रहा था। मंगलवार को सरकारी राशन पहुंचने पर नाथू उसे लेने घर से निकला लेकिन भूख की वजह से रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि ‘मई दिवस’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने गरीबों और मजदूरों के हित की मीठी और लुभावनी बातें भर की हैं, जिन पर भरोसा करना मुश्किल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में ‘उज्जवला’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए खुद को ‘श्रमिक नंबर वन’ कहने को हास्यास्पद बताते हुए मायावती ने कहा, ‘इससे पहले कांग्रेस के नेता भी अपने आपको जनता का सेवक या मुख्य सेवक कहकर जनता को लगातार बरगलाते रहे।’ उन्होंने कहा, ‘अब उन्हीं के नक्श-ए-कदम पर चलकर मोदी भी जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।’ मायावती के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वास्तव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों की सरकारें देश में गरीबों और मजदूरों के नाम पर केवल मुट्ठी भर बडे-बडे पूंजीपतियों और धन्नासेठों का ही भला करती रही हैं और उनसे प्राप्त धन बल के सहारे चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज होती रही हैं और यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने केवल चार सरकारी निर्माण स्थलों पर वहां काम करने वाले मजदूरों के लिए दस रुपये में दोपहर के भोजन की व्यवस्था शुरू करने की घोषणा कल की है। मायावती ने कहा, ‘परंतु सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने वाली इस प्रकार की मामूली घोषणाओं और योजनाओं से तथा उनके साथ एक वक्त का खाना खाने से क्या देश और उत्तर प्रदेश के करोड़ों गरीबों, श्रमिकों एवं मजदूरों का पेट भर पाएगा, क्या उनका जीवन स्तर सुधर पाएगा। मैं समझती हूं कि ये सब दिखावटी बातें हैं।

वाराणसी: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा और गंगा नदी में सौर-ऊर्जा से चलने वाली नौकाओं की शुरुआत करने के साथ ही उत्तर प्रदेश में आबादी के लिहाज से महत्वपूर्ण निषाद समुदाय से संपर्क साधने का प्रयास किया। मोदी ने कहा, ‘भारत ने जीपीएस प्रणाली को बढ़ाने के लिए सात उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं। जिस प्रकार की राजनीति हमारे देश में हो रही है और व्यापक रूप से कार्य किए जा रहे हैं, हमारे मन में आया कि इसका (सौर ऊर्जा चालित नौका परियोजना) नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय या श्यामा प्रसाद मुखर्जी (आरएसएस विचारक) के नाम पर रखा जाए।’ उन्होंने कहा, ‘आपने पहले ही देखा है कि कितनी योजनाओं का नाम एक ही परिवार के नाम पर रखा गया है। हमारे मन में भी लोभ आया कि परियोजना का नाम उनके नाम पर रखा जाए जो हमसे जुडे हैं। लेकिन यह मोदी अलग चीज से बना हुआ है। मैंने इसे नाविक नाम दिया। मैंने इसका नाम अपने परिवार के किसी सदस्य या किसी नेता के नाम पर नहीं रखा। मैंने एक ऐसा नाम दिया है जो मछुआरा समुदाय को अमरता प्रदान करता है।’

नई दिल्ली: दिल्ली से फैजाबाद जा रही पद्मावत एक्सप्रेस के सात डिब्बे रविवार रात करीब नौ बजे हापुड़ के ब्रजघाट और गढ़ के बीच पटरी से उतर गए। हादसे में कुछ यात्री घायल भी हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना स्थल पर हापुड़ के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। दोनों व्यक्तिगत रूप से राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। हादसे में घायल हुए यात्रियों को मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने दिल्ली से बताया, 'रात करीब नौ बजकर पांच मिनट पर चार वातानुकूलित डिब्बे और दो शयनयान पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ यात्रियों को चोट आई हैं।' उन्होंने बताया कि राहत ट्रेन और मेडिकल वैन को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुथिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आज शाम नई दिल्ली से पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन फैजाबाद के लिए चली थी। नौ बजे के आसपास जैसे ही वह ब्रजघाट और गढ़ के बीच पहुंची उसके नौ डिब्बे पलट गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख