ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

बलिया: बिहार में नीतिश कुमार सरकार की पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद बिहार प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के बलिया में आबकारी विभाग की तकदीर खुल गई है और जिले में अंग्रेजी शराब की बिक्री में रिकॉर्ड 112 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। जिला आबकारी अधिकारी भुवाल सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बिहार में शराब बंदी के बाद से बलिया में अप्रैल में अंग्रेजी शराब की बिक्री में 112 प्रतिशत तथा बीयर की बिक्री में 36 फीसदी का इजाफा हुआ है। बिहार में शराबबंदी के बाद जिले में आबकारी महकमा किस कदर खास बन गया है, इसका अंदाजा बिहार सीमा से बिल्कुल सटे भरौली में शराब बिक्री के अप्रैल माह के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। जिला आबकारी अधिकारी के बताये आंकड़ो के मुताबिक भरौली में माह अप्रैल में अंग्रेजी शराब की बिक्री में 316 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बीयर की बिक्री में 25 प्रतिशत तथा देशी शराब की बिक्री में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश सरकार ने भी बलिया में शराब बिक्री का लक्ष्य 127 करोड़ से बढ़ाकर 139.6 करोड़ रुपये कर दिया है।

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव में किसी भी अन्य दल से गठबंधन नहीं करेगी, यानी वर्ष 2017 में होने वाले चुनावों में अकेले दम पर ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने यहां कहा, ‘वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और प्रचंड बहुमत से जीतेगी। प्रदेश में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी।’ उन्होंने राज्य में राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन किए जाने की खबरों को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है। लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा व सहयोगी दल को 80 में से 73 सीटें हासिल हुई हैं।’ उन्होंने कहा कि भाजपा की हर वर्ग में आज भी पूरी पकड़ बरकरार है। इसलिए किसी अन्य दल से किसी भी प्रकार का समझौता करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल के शुरुआती दो वर्ष में भाजपा ने काफी काम किए हैं। श्रीकांत ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है। आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की है। इसलिए पार्टी अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को ही मुद्दा बनाते हुए प्रदेश का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि वैसे अगर प्रादेशिक स्तर पर देखा जाए तो यहां की जनता कानून व व्यवस्था की दिनोंदिन बिगड़ती स्थिति से बुरी तरह त्रस्त है।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव ने सूखे को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सूखे के गंभीर मुद्दे पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने ने किसानों के कृषि ऋण माफ करने की भी मांग की। यादव लोकसभा में आज (मंगलवार) सूखे पर हुई चर्चा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सूखा पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली जाग नही रही है। जबकि इस समस्या के स्थाई निराकरण की दिशा में काम किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने सूखे की समीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सूखे और ओलावृष्टि के लिए आार्थिक मदद तत्काल पहुंचाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मनरेगा के लिए तीन सौ मानव दिवस किये जाने की मांग की है। यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सूखा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के बजाय पानी की खाली टेªन भेज कर राजनीति कर रही है। जबकि प्रदेश की समाजवादी सरकार बुंदेलखंड के सूखा प्रभावित लोगों के लिए गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सूखा प्रभावित लोगों को खाद्यान्न के राहत पैकट उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। जिसमें आटा, चावल, आलू, घी, दूध का पैकट समेत सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड़ के लोगों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए 11 सौ टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी में सोमवार को पानी लेकर जा रही ट्रेन (वाटर ट्रेन) की तस्वीर उतार रहे एक फोटो पत्रकार की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रवि कनौजिया (25) एक अंग्रेजी दैनिक के फोटो पत्रकार थे। रेलवे यार्ड में खड़ी वाटर ट्रेन की फोटो खींचते वक्त वह हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। रवि की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रवि की मौत पर दुख प्रकट करते हुए उनके परिवार वालों के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख