ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश की सभी नदियों को स्वच्छ, निर्मल और प्रदूषण रहित बनाने के लिए कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में गोमती नदी के सौन्दर्यीकरण से संबंधित कार्याे की समीक्षा कर रहे थे। उनके समक्ष वृन्दावन में यमुना, अयोध्या में सरयू तथा वाराणसी में वरुणा नदी के सौंदर्यीकरण संबंधी प्रस्तुतिकरण भी किया गया। यादव ने इन स्थानों पर नदियों के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी’ अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। आने वाली पीढि़यों को बेहतर पर्यावरण सौंपने के लिए हमें अपनी नदियों पर भी ध्यान देना होगा। इसके लिए सरकार के प्रयास के साथ-साथ जनता का सहयोग भी जरूरी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष वृंदावन में यमुना नदी के सौंदर्यीकरण, वाराणसी में वरुणा नदी तथा अयोध्या स्थित राम की पैड़ी में सरयू नदी के सौंदर्यीकरण की प्रस्तावित परियोजनाओं पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया गया। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अपनी सैद्धान्तिक सहमति देते हुए यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश की सभी नदियों को स्वच्छ, निर्मल और प्रदूषण रहित बनाने के लिए कृत संकल्प है।

बलिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक मई को यहां होने वाले कार्यक्रम से पहले ही मालदेपुर के किसानों ने अपनी जमीन पर बिना अनुमति कार्यक्रम की तैयारियां किये जाने पर विरोध प्रकट किया है। मालदेपुर जिला मुख्यालय के निकट बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर है। यहां के किसानों ने अपनी जमीन पर बिना अनुमति कार्यक्रम की तैयारियां किये जाने पर विरोध प्रकट किया है। प्रधानमंत्री एक मई को यहां अपनी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘उज्जवला’ की शुरूआत करने आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने आज बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले पत्र में बलिया दौरे की जानकारी दी गयी है। विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारी भी शनिवार को बलिया पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की देखरेख के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी यहां पहुंच रहे हैं। उज्जवला कार्यक्रम के तहत पांच करोड़ गरीबों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इस बीच मालदेपुर के ग्राम प्रधान विनोद पासवान ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसानों और ग्राम समाज की भूमि है। बिना अनुमति के इस जमीन पर कार्य किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि कार्यक्रम के कारण परवल और टमाटर की फसल को नुकसान होगा।

नोएडा: नोएडा की एक दुकान में लगे कैमरा ने उसे हर्बल क्रीम चुराते हुए देख लिया था और बस उस घटना के बाद से ही वह इतनी दुखी हो गई कि खुदकुशी का रास्ता अख़्तियार कर लिया। बुधवार को ग्रेटर नोएडा में रहने वाली 21 साल की ऋतु यादव ने 17वें माले से कूदकर खुदकुशी कर ली और अपने सुसाइड नोट में चोरी की वारदात के बाद अपनी फ्लैटमेट द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी ख़बर के अनुसार कानपुर की रहने वाली ऋतु अपनी दोस्तों के साथ ग्रेटर नोएडा के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में खरीददारी करने गई थी जहां उसे एक क्रीम चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे पर देख लिया गया था। इलाके के पुलिस इन-चार्ज अनित प्रताप सिंह ने बताया कि 'मंगलवार की शाम जब ऋतु की दोस्त उस दुकान में दोबारा गईं तब उस स्टोर के मैनेजर ने चोरी के बारे में उन्हें बताया और कहा कि उन सबके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऋतु के माता-पिता को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया। लड़की की दोस्तों ने उससे कहा कि वह अकेले ही इस पूरे मामले को निपटाए।

लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा के लिए राम मंदिर चुनावी मुददा कतई नहीं है और ना ही यह मुद्दा भाजपा के लिए कभी चुनावी मुद्दा रहा है। राम मंदिर भाजपा और हिंदुओं की अस्था का प्रतीक है। भाजपा की मंदिर में आस्था है लेकिन यह चुनावी मुद्दा कतई नहीं होगा। विरोधी दल ही आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरे देश में विकास कर रही है। इसी वजह से हाल के चुनाव में चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनीं। पार्टी सांसद, विधायकों और संगठन के लोगों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सपा सरकार की असफल योजनाओं का जनता के बीच प्रचार करें और बसपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल रणनीति बनाएं। कानपुर में पानी के साथ-साथ बिजली की समस्या के लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख