ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

लखनऊ: सूखाग्रस्त बुंदेलखंड की मदद के लिए केन्द्र की ओर से ट्रेन के जरिये भेजे गये पानी के टैंकर को स्वीकारने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार दिन भर असमंजस में रहीं। हालांकि काबीना मंत्री शिवपाल यादव और मुख्य सचिव आलोक रंजन द्वारा यह ‘मदद’ अस्वीकार करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर ट्रेन के टैंकरों की जांच करने पर यह खाली पाये गये। ट्रेन के खाली होने की खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद मुख्यमंत्री ने झांसी के जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिये। पड़ताल में पता लगा कि ट्रेन के टैंकर खाली हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ‘ट्वीट’ करके कहा था कि उन्होंने केन्द्र सरकार से पानी भरी ट्रेन के बजाय 10 हजार खाली टैंकर भेजने की गुजारिश की है ताकि बुंदेलखण्ड के जलसंसाधनों में उपलब्ध पानी को सूखा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सके। केन्द्र द्वारा रतलाम से भरे गये पानी से लबालब भरे टैंकर वाली ट्रेन सूखाग्रस्त बुंदेलखण्ड के झांसी जिले में भेजे जाने की कुछ मीडिया रिपोर्टों पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सूबे को बाहर से पानी मंगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश को बाहर से पानी मंगाने की जरूरत नहीं है।

मैनपुरी: अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत दो लोगों पर एक शराब माफिया को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को गाली देने और बदला लेने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने आज यहां बताया कि बिछवां थाना क्षेत्र फर्दपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर शराब माफिया एवं भाजपा नेता मैदान सिंह को एक मई को गिरफ्तार किया था। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के विरोध में साक्षी महाराज, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामनरेश अग्निहोत्री तथा कई स्थानीय पार्टी नेताओं ने मंगलवार को फर्दपुर चौराहे पर एक बैठक की थी, जिसमें सरकार और पुलिस के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की गयी थी। उन्होंने बताया कि साक्षी महाराज ने बैठक में पुलिस के अफसरों को गाली दी और राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर बदला लेने की धमकी दी थी। साथ ही कहा था कि पुलिसकर्मी अगर दोबारा फर्दपुर पहुंचे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।

लखनऊ: प्यासे बुंदेलखण्ड की मदद के लिये केन्द्र द्वारा ट्रेन के जरिये पानी के टैंकर भेजा जाना उसके लिये फजीहत का सबब बन गया है। राज्य सरकार ने इस मदद को ठुकराते हुए ट्रेन के बजाय 10 हजार खाली टैंकर भेजने का आग्रह किया है, ताकि बुंदेलखण्ड की जलराशियों से पानी लेकर संकटग्रस्त क्षेत्रों में भेजा जा सके। पानी पर सियासत: उत्तर प्रदेश ने लौटाई केंद्र की 'वॉटर एक्सप्रेस' प्रदेश के जल संसाधन मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने केन्द्र द्वारा सूखाग्रस्त बुंंदेलखण्ड को राहत पहुंचाने के लिये पानी के टैंकरों वाली ट्रेन भेजे जाने पर तंज करते हुए कहा कि बिन मांगे भेजे गये इस पानी को रखने के लिये कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा प्रदेश को बाहर से पानी मंगाने की जरूरत नहीं है। जब जरूरत होगी तो पानी मांगा जाएगा। कोई अगर इस तरह से पानी भेज देगा तो हम उसे कहां रखेंगे। इस बीच, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि उन्होंने केन्द्र सरकार से पानी भरी ट्रेन के बजाय 10 हजार खाली टैंकर भेजने की गुजारिश की है ताकि बुंदेलखण्ड के जलसंसाधनों में उपलब्ध पानी को सूखा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सके।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बांदा में नत्थू की असामान्य परिस्थितियों में हुई मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और उनके आश्रितों के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी आज (बुधवार) यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बुंदेलखण्ड क्षेत्र में सूखे से निपटने तथा इस क्षेत्र के गरीबों की मदद के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। इसके अन्तर्गत बुंदेलखण्ड क्षेत्र के सात जिलों के 2 लाख 30 हजार अंत्योदय परिवारों को हर महीने समाजवादी सूखा राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा बंन्देलखण्ड क्षेत्र के पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4 महीने तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके हैं । प्रवक्ता ने कहा कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र के सात जिलों में पेयजल समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए राज्य सरकार ने 3226 इण्डिया मार्क हैण्डपम्पों की स्थापना के लिए 21.57 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है। इसके अलावा 440 वाॅटर टैंकर्स की खरीद के लिए भी 10 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख