ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। सात उम्मीदवारों की इस सूची में कांग्रेस से हाल ही में सपा में वापसी करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और सपा से निलंबित किये जा चुके अमर सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा पार्टी ने संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवतीरमन सिंह, विश्‍वंभर प्रसाद निषाद और अरविंद सिंह को भी प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि बेनी बाबू 13 मई को ही फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। वे मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री थे। यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले 'बेनी बाबू' को सपा में शामिल कर मुलायम सिंह यादव ने कुर्मी समाज के वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है। बेनी प्रसाद वर्मा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पूर्व सहयोगी थे, लेकिन बाद में उनके आलोचक हो गए थे।

मुजफ्फनगर: मुजफ्फरनगर की जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी सहित नौ विचाराधीन कैदियों ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए हैं। रविवार शाम उत्तर प्रदेश बोर्ड के नतीजों का ऐलान होने के बाद जेल गलियारों से खुशी मनाने की आवाजें आ रही थीं। जेल अधीक्षक राकेश सिंह के मुताबिक, उम्रकैद की सजा काट रहे जोगा सिंह को दसवीं की परीक्षा में 75 फीसदी अंक मिले हैं, जबकि विचाराधीन बबीत सिंह को 74 प्रतिशत, अमित सिंह को 72 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। चिराग और जयगांत दोनों को 67-67 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में मोहम्मद ईनाम को 70 प्रतिशत, अशोक को 65 फीसदी, शेखर शर्मा को 64 प्रतिशत, और गौरव शर्मा को 60 फीसदी अंक मिले हैं। उन्होंने कहा कि नौ विचाराधीनों में से कई हत्या, लूट और हत्या की कोशिश सहित कई आपराधिक मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल में 62 आईपीएस और 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें आजमगढ के मण्डलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक भी शामिल है, जहां शनिवार को साम्प्रदायिक हिंसा हुई थी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि आजमगढ के मण्डायुक्त रामप्रसाद गोस्वामी को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर गृह विभाग के सचिव रहे मणिप्रसाद मिश्र को तैनाती दी गयी है। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र को हटाकर उनकी जगह पर क्रमश: धर्मवीर और अजय कुमार साहनी को तैनात किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार टी वेंकटेश और सुधीर कुमार दीक्षित को क्रमश: लखनउ और देवीपाटन मण्डल के पद पर तैनात किया गया है, जबकि अलीगढ, वाराणसी और शाहजहांपुर के जिलाधिकारी बदल दिये गये है। गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर मंजिल सैनी को तैनात किया गया है, जो अब तक इसी पद पर इटावा में तैनात थी।

लखीमपुर खीरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को केन्द्र की भाजपानीत राजग सरकार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का चरित्र हनन करने और मनगढ़ंत मुद्दे उठाकर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया। प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में अगस्ता वेस्टलैंड विवाद को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। केन्द्र की मौजूदा राजग सरकार के लोग सिर्फ भाषणबाजी करके कांग्रेस की छवि खराब करने में मशगूल हैं। उन्होंने कहा, 'केन्द्र में पिछले दो साल से भाजपा की सरकार है। अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो उसे बड़े भाषण देकर कांग्रेस की छवि खराब करने के बजाय तथाकथित दोषी लोगों को पकड़कर सजा देनी चाहिये। दरअसल केन्द्र के पास अपने आरोप साबित करने के लिये कुछ भी नहीं है।' केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रसाद ने कहा कि इन दो वर्षों में यह सरकार अपने ही वादे पूरे करने में नाकाम रही है। चाहे वह राष्ट्रीय मुद्दे हों या फिर स्थानीय मसले। कहीं भी ठोस काम नजर नहीं आता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख