ताज़ा खबरें

मऊ: मायावती पर टिप्पणी के बाद गिरफ्तार भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह को आखिकार एसटी/ एसटी कोर्ट से शनिवार को जमानत मिल गई। 45 मिनट तक चली वकीलों की बहस के बाद कोर्ट नंबर चार के जज डॉ. अजय कुमार ने दो जमानतदारों के 50- 50 हजार के बंध पत्र भी लिये। दयाशंकर को बक्सर से गिरफ्तार कर जिला कारागार में लाया गया था। मामले में एससी और एसटी कोर्ट के तहत एडीजे डॉक्टर अजय कुमार की कोर्ट नंबर चार में शनिवार की दोपहर एक बजे सुनवाई शुरू हुई। दोनों पक्षों के वकीलों की 45 मिनट तक चली बहस के बाद जज ने फैसला सुरक्षित कर लिया। शाम चार बजे जमानत मंजूर होने का फैसला आया। फैसले को लेकर कचहरी परिसर में आस लगाये समर्थक ख़ुशी से उछल पड़े।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख