ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा मुखिया मायावती पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें दलितों के बजाय चुनाव के टिकट बेचने वाली ‘भ्रष्टाचार की देवी’ करार दिया। गत सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचे मौर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 20 साल तक बसपा की सेवा की, लेकिन हमेशा मायावती को केवल भ्रष्टाचार का सबक सीखते देखा। उन्होंने कहा कि टिकट देते वक्त दान के नाम पर उम्मीदवारों से करोड़ों रूपये ऐंठने वाली मायावती खुद को दलितों की देवी कहती हैं। जिन कार्यकर्ताओं ने नि:स्वार्थ भाव से बसपा की सेवा की वे अब बंधुआ मजदूर की तरह काम करने और जिल्लत सहन करने को मजबूर हैं। मौर्य ने आरोप लगाया कि मायावती ने जिस तरह से भ्रष्टाचार फैलाया है, उसकी दुर्गन्ध पूरे देश में फैलनी शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा के शासन में हर तरफ अराजकता फैली है। हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती की वारदात की बाढ़ आ गयी है। समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया अगर आज जिंदा होते तो वह या तो इस सरकार को बख्रास्त कर देते या फिर आत्महत्या कर लेते। मौर्य ने कहा कि खुद को दलितों की बेटी कहने वाली मायावती इन्हीं दलितों पर होने वाले जुल्म के बारे में कुछ नहीं बोलती। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में उमड़ी यह भीड़ इस बात का संकेत है कि मायावती के खिलाफ जनता में किस कदर नाराजगी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले मकान किराये भत्ते में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. खादी एवं हथकरघा से जुड़े बुनकरों को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकारी विभागों के लिए लघु, कुटीर और हथकरघा इकाईयों से उत्पादित 11 प्रकार के वस्त्रों की खरीद को अनिवार्य कर दिया है. ये फैसले सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुए मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि मंत्रिपरिषद ने राज्य के विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों को वर्तमान में मिल रहे मकान किराये भत्ते की दरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. यह वृद्धि 1 अगस्त, 2016 से प्रभावी होगी. मकान किराये भत्ते की दरों में वृद्धि के फलस्वरूप राज्य सरकार पर लगभग 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक व्यय भार आएगा. प्रवक्ता ने बताया कि इस निर्णय से प्रदेश के साढ़े आठ लाख राजकीय कर्मचारी, साढ़े पांच लाख शिक्षक, एक लाख शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय निकाय, जिला पंचायत विकास प्राधिकरणों, स्वशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों निगमों तथा विकास प्राधिकरणों के कर्मचारी लाभान्वित होंगे. इस फैसले से न्यूनतम मकान किराया भत्ता 300 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर बढ़कर 360 रुपये तथा अधिकतम 10,500 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 12,600 रुपये प्रतिमाह हो जाएगा.

बुलंदशहर: हाईवे के हैवान सलीम बावरिया को दो अन्य साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात डीजीपी जावीद अहमद ने इसकी पुष्टि की। इस बीच, विश्वनसीय सूत्रों का कहना है कि सलीम बावरिया की शिनाख्त गैंगरेप पीडि़ता मां-बेटी ने कर ली है। मंगलवार को संभवत: बुलंदशहर या नोएडा में प्रेस कांफ्रेंस में पूरे केस का खुलासा किया जाएगा। 29 जुलाई की रात नेशनल हाईवे-91 पर नोएडा से शाहजहांपुर जाते कार सवार परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की गई तथा मां-बेटी से दरिंदगी की गई। पुलिस की जांच में सलीम बावरिया का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया है। पुलिस को जांच में सलीम बावरिया का एक मोबाइल नंबर भी मिला है। बताया जाता है कि सलीम मोबाइल का प्रयोग सिर्फ कुछ मिनटों के लिए करता था और उसके बाद कई-कई दिनों के लिए मोबाइल स्विच आॠफ हो जाता था। तीन दिन पहले सलीम बावरिया को पुलिस टीमों ने राजस्थान से लेकर सहारनपुर तक बावरियों के डेरों पर छापेमारी की और सलीम को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर वारदाता में शामिल उसके साथी जुबैर और एक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उससे हापुड़ के थाने में गहन पूछताछ की गई। आईजी जोन सुजीत कुमार पांडेय, बुलंदशहर एसएसपी अनीस अहमद अंसारी ने खुद पूछताछ की और जरूरी जानकारी हासिल करने के बाद पीडि़त मां-बेटी से सलीम की शिनाख्त कराई।

नई दिल्ली: कभी बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य आज भाजपा के हो गये। उन्होंने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सामने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया साथ ही अमित शाह ने भी उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा यह कहते हुए छोड़ दी थी कि मायावती दलितों के नाम पर राजनीति तो करती हैं, लेकिन उन्हें दलितों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने मायावती पर टिकट की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया था। हालांकि उनके पार्टी छोड़कर जाने के बाद मायावती ने यह कहा था कि अच्छा हुआ वे खुद ही चले गये। मैं उन्हें पार्टी से निकालने वाली थी, उनके खिलाफ कई शिकायतें आ रहीं थीं। स्वामी भाजपा के साथ आयेंगे इसके संकेत तभी मिल गये थे जब उन्होंने दो अगस्त को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के मजबूत नेता हैं, उनका अपना एक वोट बैंक है, जो इस बात से दुखी है कि मायावती ने स्वामी का सम्मान नहीं किया। स्वामी पडरौना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वे चार बार विधायक रह चुके हैं। इस मौके पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उनके पार्टी में आने से बीजेपी मजबूत होगी और प्रदेश सपा-बसपा मुक्त हो जाएगा। गौरतलब है कि 22 जून को मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगते हुए मौर्य ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख