ताज़ा खबरें
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से ऐन पहले सपा के भीतर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव की राज्यपाल से मुलाकात 15 मिनट चली। अखिलेश ने राज्यपाल को प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान ना तो राज्यपाल और ना ही मुख्यमंत्री की मदद के लिए कोई सचिव या अधिकारी मौजूद था। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से राज्य के ताजा राजनीतिक हालात से अवगत कराने के लिए कहा। खबरें हैं कि राज्यपाल ने विधायकों की सूची मांगी ताकि सुनिश्चित हो सके कि विधानसभा में अखिलेश के पास अब भी बहुमत है। बहरहाल, सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल ने ना तो कोई ऐसी सूची या ना ही कोई दस्तावेज मुख्यमंत्री से मांगा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई बहुमत पर सवाल उठाता है तो उसी स्थिति में सूची की आवश्यकता होगी। राजभवन के अधिकारियों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।

लखनऊ: मंत्री पवन पांडेय उर्फ तेजनारायण पांडेय को सपा से बर्खास्त कर द‌िया गया है । उन पर एमएलसी आशू मल‌िक की प‌िटाई का आरोप था। प्रदेश अध्यक्ष श‌िवपाल यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा क‌ि पवन पांडेय को आशू मल‌िक के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई करने के आरोप में पार्टी से छह साल के ल‌िए बाहर क‌िया जाता है। श‌िवपाल यादव ने कहा, जो भी अनुशासनहीनता करेगा, गुंडागर्दी करेगा और जमीन पर कब्जे करेगा उसे पार्टी से बाहर कर द‌िया जाएगा। श‌िवपाल ने एक बार फ‌िर दोहराया क‌ि पार्टी में सबकुछ ठीक है कोई मतभेद नहीं और जो नेताजी कहेंगे वो क‌िया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने पवन पांडेय को मंत्री पद से हटाने के ल‌िए सीएम अख‌िलेश को पत्र ल‌िखा है। उन्होंने कहा क‌ि मुख्यमंत्री को भी उन पर एक्शन लेना चाह‌िए। बता दें क‌ि बीते सोमवार को सपा मुख्यालय में पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह की मौजूदगी में मंच पर हुई धक्का-मुक्की के बाद विधान परिषद सदस्य आशु मलिक की पिटाई भी हो गई। मलिक का आरोप है कि सीएम आवास पर वन राज्यमंत्री पवन पांडेय ने उन्हें थप्पड़ मारे। हालांकि, उस वक्त मुख्यमंत्री वहां मौजूद नहीं थे। मलिक ने कहा कि वे पांडेय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। सपा कार्यालय में हुई बैठक में मुलायम ने मुख्यमंत्री से उस पत्र का जिक्र कर दिया, जिसमें किसी ने सीएम पर आरोप लगाया था कि वह मुसलमानों को सपा से दूर करना चाहते हैं। इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उठकर सफाई देने लगे।

वाराणसीः चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पितरकुंडा तिराहा के समीप घनी आबादी के बीच संकरी गली में स्थित दो मंजिला मकान में मंगलवार रात सवा सात बजे जोरदार धमाका हुआ और मकान में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। एक घायल महिला की हालत गंभीर है। दो लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार धमाका अवैध तरीके से पटाखा बनाने के दौरान आग लगने से हुआ है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इसके चलते कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी शहर के कई थानों की फोर्स और पीएसी के साथ देर रात तक मौके पर डटे रहे। पितरकुंडा तिराहा के समीप कब्रिस्तान से सटा हुआ मो. हनीफ का दो मंजिला पुराना मकान है। मकान में उनके बेटे हबीब, हमीद, रशीद और दो किरायेदारों का परिवार सहित 20 से अधिक लोग रहते हैं। मंगलवार की रात करीब सवा सात बजे मकान में तेज धमाका हुआ और आग लग गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक कमरे की छत उड़ गई। अवैध तरीके से पटाखा बनाने के दौरान हुआ हादसा सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबी शबनम को बाहर निकाला और चपेट में आई मंतसा, सानिया, मुतताज सहित छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया। शबनम के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।

लखनऊ: अखिलेश यादव ने साफ किया है कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा भी दिया जाता है तब भी वह समाजवादी पार्टी नहीं छोड़ेंगे। अपने पिता मुलायम सिंह यादव से जोरदार तनातनी के बीच 43-वर्षीय अखिलेश ने एक न्यूज़ चैनल से कहा कि मुझे पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री बनाया, जो मेरे पिता हैं, अगर वह कहेंगे तो पद छोड़ दूंगा। अखिलेश ने कहा, मैं कोई नई पार्टी नहीं बनाऊंगा। यदि मैं पद से हटाया जाता हूं तो उनके लिए कैंपेन करूंगा। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ आगामी चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मेरी दूसरी कोई योजना नहीं है। इससे कुछ घंटे पहले अपने परिवार और पार्टी में सामने आए गहरे मतभेद के बावजूद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यह जताने की पुरजोर कोशिश की कि पार्टी और परिवार में 'सब ठीक है। हालांकि, वह यह नहीं बता सके कि उनके भाई शिवपाल यादव को उत्तर प्रदेश कैबिनेट में फिर से शामिल किया जाएगा कि नहीं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले दिनों शिवपाल को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। संवाददाता सम्मेलन में मुलायम के साथ शिवपाल और बर्खास्त किए गए तीन अन्य मंत्री भी थे। हालांकि, मुख्यमंत्री अखिलेश की गैर-मौजूदगी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख