ताज़ा खबरें
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: मंत्री पवन पांडेय उर्फ तेजनारायण पांडेय को सपा से बर्खास्त कर द‌िया गया है । उन पर एमएलसी आशू मल‌िक की प‌िटाई का आरोप था। प्रदेश अध्यक्ष श‌िवपाल यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा क‌ि पवन पांडेय को आशू मल‌िक के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई करने के आरोप में पार्टी से छह साल के ल‌िए बाहर क‌िया जाता है। श‌िवपाल यादव ने कहा, जो भी अनुशासनहीनता करेगा, गुंडागर्दी करेगा और जमीन पर कब्जे करेगा उसे पार्टी से बाहर कर द‌िया जाएगा। श‌िवपाल ने एक बार फ‌िर दोहराया क‌ि पार्टी में सबकुछ ठीक है कोई मतभेद नहीं और जो नेताजी कहेंगे वो क‌िया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने पवन पांडेय को मंत्री पद से हटाने के ल‌िए सीएम अख‌िलेश को पत्र ल‌िखा है। उन्होंने कहा क‌ि मुख्यमंत्री को भी उन पर एक्शन लेना चाह‌िए। बता दें क‌ि बीते सोमवार को सपा मुख्यालय में पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह की मौजूदगी में मंच पर हुई धक्का-मुक्की के बाद विधान परिषद सदस्य आशु मलिक की पिटाई भी हो गई। मलिक का आरोप है कि सीएम आवास पर वन राज्यमंत्री पवन पांडेय ने उन्हें थप्पड़ मारे। हालांकि, उस वक्त मुख्यमंत्री वहां मौजूद नहीं थे। मलिक ने कहा कि वे पांडेय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। सपा कार्यालय में हुई बैठक में मुलायम ने मुख्यमंत्री से उस पत्र का जिक्र कर दिया, जिसमें किसी ने सीएम पर आरोप लगाया था कि वह मुसलमानों को सपा से दूर करना चाहते हैं। इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उठकर सफाई देने लगे।

उनका कहना था यह पत्र झूठ है और उन्हीं लोगों ने लिखवाया है जिन्होंने कुछ दिन पहले एक अखबार में उन्हें औरंगजेब बताया था। सीएम यह बात कहते वक्त बार-बार मंच पर मौजूद आशु मलिक की तरफ देख रहे थे। सीएम अपनी बात कह ही रहे थे कि शिवपाल ने माइक ले लिया। इसके बाद मंच पर दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। मलिक भी वहां पहुंच गए। कुछ लोग मलिक की तरफ लपके लेकिन सीएम के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। बाद में सीएम आशु मलिक को अपने साथ लेते गए थे। कुछ देर बाद सीएम आवास से बाहर निकले आशु मलिक ने आरोप लगाया कि वन राज्यमंत्री पवन पांडेय ने सीएम आवास के भीतर उन्हें मारा-पीटा है। मलिक ने कहा, सपा मुख्यालय में सीएम ने पत्र के मामले में सफाई देने के लिए मुझे बुलाया था, इसलिए मैं मंच पर गया था। इतने में कुछ लोगों ने मुझ पर हमला बोल दिया। सीएम ने भीड़ से मेरी जान बचाई, इसलिए मैं उनका जीवन भर आभारी रहूंगा। मैं अपनी जान देकर भी सीएम का कर्ज नहीं चुका सकता। उन्होंने कहा, मैं न सीएम की तरफ हूं और न मुलायम, शिवपाल की तरफ। मेरे लिए तो सभी एक परिवार की तरह हैं। वहीं मुरादनगर में एमएलसी आशु मलिक के साथ लखनऊ में हुई धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध उनके समर्थकों ने सोमवार देर शाम बस स्टैंड पर मंत्री पवन पांडे का पुतला फूंका था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख