ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

लखनऊ: महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फिर से भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 साल के शासनकाल में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।

उन्होंने सवाल उठाया कि यदि देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हो गयी है तो महंगाई इतनी ज्यादा क्यों है ? उत्तर प्रदेश में बिजली सबसे महंगी है जिसके कारण कोई उद्योग नहीं आ रहा है। निवेश और विदेशी निवेश को लेकर बड़े-बड़े आयोजन हुए लेकिन उत्तर प्रदेश में एक प्रतिशत भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) नहीं आया है।

एक बयान जारी करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री देता है, लेकिन यूपी में एफडीआइ नहीं आया है। भाजपा के लोगों ने मां गंगा के नाम पर झूठ बोला। प्रधानमंत्री ने वाराणसी को क्योटो बनाने का सपना दिखाया, लेकिन आज सड़कों पर सांड़ घूम रहे हैं। भाजपा ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी से झूठे वादे किए। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है। जबकि खेती की लागत लगातार बढ़ रही है।

नई दिल्ली: गोमती नगर में छेड़छाड़ की घटना और अयोध्या दुष्कर्म मामले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी सरकार पर पलटवार किया। अखिलेश ने योगी सरकार पर मुसलमानों और समाजवादियों को बदनाम करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने सीएम के विधानसभा में यादव और मुस्लिम आरोपियों का नाम लेने पर सवाल उठाते हुए कहा कि लिस्ट बहुत लंबी थी, लेकिन दो का ही नाम क्यों लिया गया। उन्होंने अयोध्या में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता के डीएनए टेस्ट की मांग को सही बताया और कहा कि योगी सरकार सात साल से अधिक सजा वाले मामले में यह कानून लेकर आई है.

अखिलेश यादव ने बीजेपी की साजिश बताया

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले साजिश की तैयारी कर रही है। सरकार का पहले दिन से ही समाजवादियों को बदनाम करने का टारगेट रहा है। मुसलमानों को लेकर मुख्यमंत्री योगी की सोच असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के भदरसा में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप कांड को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ी मांग रखी है। अपनी मांग में उन्होंने पीड़िता को अच्छी चिकित्सीय प्रबंध कराने, पीड़िता को हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है। माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं। बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।

इससे पहले शनिवार को सपा प्रमुख ने कहा, 'अयोध्या के भदरसा मामले में बिना डीएनए टेस्ट के भाजपा का आरोप दुराग्रह पूर्ण माना जाएगा।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा लाया गया नजूल संपत्ति विधेयक लटक गया है। विधान परिषद में विरोध को देखते हुए इसे प्रवर समिति को भेज दिया गया है। बावजूद इसके इस विधेयक को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

नजूल विधेयक का बीजेपी के सहयो​गी दलों ने किया विरोध

बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी इसके विरोध में आवाज उठाई है। वहीं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर हमने उजाड़ा तो वो हमें उखाड़ देंगे।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी से शुरू से निर्बल को सबल बनाने पर काम कर रही है। आज भी नदी के किनारे सैकड़ों ऐसी जातियों के लोग रहते हैं वो कागज कहां से लाएंगे। जिन लोगों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और देश की आजादी में योगदान दिया आज भी उनके कई ट्राइबल है वो कैसे कागज बनवाएंगे। जो पढ़े लिखे भी नहीं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख