ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

संभल: संभल में मंदिर मस्जिद का विवाद शांत हुआ तो बिजली पर बवाल बढ़ गया है। इस विवाद के केंद्र में समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर्ररहमान बर्क हैं और उन पर बिजली चोरी के आरोप लगे हैं। सासंद जियाउर्ररहमान बर्क के बिल जीरो आने पर अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि हमें पहले से शक था, सांसद का मकान काफी बड़ा है। उस तरह का कंजप्शन बिल में नजर नहीं आ रहा है।

हमें शक है, जांच के लिए भेजा है मीटर: अधिशासी अभियंता

संभल अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने कहा कि ये बिल्कुल असंभव है। हमें शक है इसीलिए मीटर को जांच के लिए भेजा गया है। नवीन ने आगे कहा कि इसमें पूरी पॉसिबिलिटी है, किसी छेड़खानी की। एक मीटर को बंद करके दूसरे को चला रहे है, ये भी संभव है। सपा सांसद के मीटर में अगर जांच में अगर टैंपरिंग निकल कर आती है, तो आगे मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा, सांसद के घर जिस तरह के सामान लगे हैं उस हिसाब से कम से कम 3-4 हजार रुपये महीने बिल आना चाहिए। इनके अलग-अलग प्रॉपर्टी पर 5 मीटर हैं, वहां मीटर बदले जाएंगे।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के राज्य विधानसभा के ‘घेराव’ कार्यक्रम से एक दिन पहले मंगलवार को पार्टी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को होने वाले ‘घेराव’ के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

अमेठी में, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया कि उन्हें और 100 से अधिक पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को घर में नजरबंद कर दिया गया है। सिंघल ने मीडिया से कहा, “जिले के सभी 17 ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों, अग्रणी संगठनों के नेताओं और समिति के पदाधिकारियों को नजरबंद कर दिया गया है।”

पुलिस की कार्रवाई को “अलोकतांत्रिक और निंदनीय” बताते हुए सिंघल ने कहा, “लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी बात कहने का अधिकार है। कांग्रेस जनता की आवाज है, जिसे यह अंधी-बहरी सरकार दबाने की कोशिश कर रही है। जब यह सरकार डरती है, तो पुलिस का सहारा लेती है।”

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की नेता फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर चल रहीं हैं। सीएम ने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी और हम यूपी के नौजवानों को इज़राइल भेज रहे हैं।

कांग्रेस नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं: सीएम योगी 

सीएम ने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इजराइल गए हैं, जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।

सीएम ने कहा कि इजराइल के राजदूत आये थे। उन्होंने बोला कि यूपी के नौजवानों की स्किल बहुत अच्छी है। हम और लोगों को इजराइल ले जाएंगे। विपक्ष द्वारा मुद्दा तथ्यहीन था।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों की खिंचाई करते हुए कहा कि हम सोच रहे थे कि मिनी स्टेशन पॉवर कॉरपोरेशन चला रहा है, लेकिन संभल में धार्मिक स्थल से बिजली के मिनी स्टेशन संचालित हो रहे हैं। वहां कई मस्जिद ऐसी पाई गईं, जहां अवैध सब स्टेशन बनाकर फ्री में कनेक्शन बांटे गए थे। प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन का लाइनलॉस 30 से कम है, लेकिन संभल के दीपासराय व मीरासराय मोहल्ले में लाइन लॉस 78 व 82 फीसदी है। यह देश के संसाधनों पर लूट है। प्रशासन कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है तो उसे चोर कहेंगे और यदि प्रशासन चोरी पकड़ ले तो कहेंगे कि अत्याचार है।

जो बराबरी नहीं कर सकते, वे बुराई करते हैं: सीएम

सीएम ने कहा कि सच्चाई सबके सामने आती है तो बुरा लगता है। जो बराबरी नहीं कर सकते, वे बुराई करते हैं। आप (विपक्ष) भी यही बुराई कर रहे हैं। आपकी बुराई में सत्य, न्याय नहीं झलकता। यह पक्षपातपूर्ण है। इससे लोकतंत्र की व्यवस्था कमजोर होती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख