ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर है : संजय राउत

लखनऊ: देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना वायरस के मरीजों में बढ़ोत्तरी हो रही है। आज सुबह 21 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि आगरा में एक की मौत हो गई है। पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। वहीं, आज से प्रदेश में केजीएमयू में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूल टेस्टिंग शुरू की जाएगी।

आगरा में कोरोना वायरस से एक और मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय शख्स की गुरुवार सुबह 9:30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिला था। चार साल से डायलिसिस चल रही थीं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने युवक की मौत की पुष्टि की। आगरा में कोरोना वायरस से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्पॉट आगरा में संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। बुधवार को 19 और मरीज मिले हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने देर रात इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है।

बागपत में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

बागपत जिले में लॉकडाउन में दूसरे दिन राशन वितरण के कारण दिक्कतें हुई। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया। डीएम शकुंतला गौतम, एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने खेक क्षेत्र का दौरा किया। आपको बता दें कि अब तक जिले में 14 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।

शामली में लोगों ने की खरीदारी

शामली जिले में लॉकडाउन में रोजाना की तरह आज सुबह दुकानें खुलीं और लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा। लोगों ने राशन और सब्जी की खरीदारी की। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस तैनात रही। जनपद सील किए गए हॉटस्पॉट इलाकों में भी जरूरत का सामान वालियंटर्स की मदद से घरों में ही उपलब्ध कराया गया।

मेरठ में आज आएगी 106 लोगों की जांच रिपोर्ट

मेरठ में आज 106 लोगों की जांच रिपोर्ट आएगी। कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश लगातार जारी है। पॉजिटिव आए जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए शहर के वैशाली मैदान में सदर सब्जी मंडी शिफ्ट की गई है, लेकिन यहां मंडी नहीं लगी। उधर, एडीजी प्रशांत कुमार बिना यूनिफॉर्म सदर सब्जी मंडी सामान लेने पहुंच गए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन खरीदा।

यूपी में संक्रमण फैलाने और छिपाने पर 175 से ज्यादा पर मुकदमे

कोरोना संक्रमण को फैलाने, इसे छिपाने और लापरवाही बरतने के मामले में यूपी पुलिस ने 11 थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं। लॉकडाउन के दौरान दर्ज इन 27 मुकदमों में 175 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें 23 विदेशी, 5 मुतवल्ली व गाइड के अलावा, तब्लीगी जमात से जुड़े व स्थानीय लोग शामिल हैं। पुलिस इन मुकदमों में बनाए गए आरोपियों की लगातार निगरानी कर रही है।

आज से केजीएमयू में पूल टेस्टिंग

प्रदेश में केजीएमयू में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आज से पूल टेस्टिंग शुरू की जाएगी। आगरा के हॉटस्पॉट में बफर जोन से लिए नमूनों की पूल टेस्टिंग होगी। पांच-पांच नमूनों का पूल बनाया गया है। कुल 100 नमूने लिए गए हैं। हॉट स्पॉट के तीन किलोमीटर के रेड जोन के बाद के दो किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन कहा जाता है। बफर जोन में रहने वाले सभी लोगों के नमूने लेकर जांच की जाएगी। 

संतकबीरनगर में मिला पहला पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में बुधवार की रात एक 70 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। संतकबीरनगर में यह पहला पॉजिटिव केस मिला है। जिसके बाद प्रशासन सकते में आ गया है।

आज फिर मिले 21 पॉजिटिव केस

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बुधवार को जांच किए गए 929 सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई। जिसमें 21 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। 

प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 756 हो गई है। बुधवार को 86 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 31 पॉजिटिव लखनऊ के हैं। वहीं बुधवार को लखनऊ में एक मौत भी है। आगरा में भी 19 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को लखनऊ में 31, आगरा में 19, हापुड़ में 7, फिरोजाबाद में 5, मेरठ और बिजनौर में 4-4, कानपुर में 3, कन्नौज, बदायूं, मुरादाबाद, बस्ती 2-2, सीतापुर, अमरोहा, जौनपुर, बुलंदशहर, संतकबीरनगर में 1-1 नए मरीज मिले हैं। अब तक कुल 12 मौतें प्रदेश में हो चुकी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख