कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक 41 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इस व्यक्ति के परिवार ने कहा कि उन्होंने बीते पांच दिनों से खाना नहीं खाया है। पूरन सिंह का शव शनिवार की सुबह जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को संदेह है कि उसने आत्महत्या की है। वह ढोलना पुलिस थाने के तहत बिलराम इलाके के महेशपुर का निवासी था। सूत्रों के अनुसार, व्यक्ति बेरोजगार था और अपनी पत्नी व तीन बच्चों का पालन-पोषण करने में असमर्थ था। गरीबी के कारण परिवार भूखे रहने या पड़ोसियों से खाना मांगने को मजबूर था।
उसकी बेटी गुड़िया (9) के अनुसार, उसके पिता रोजगार की तलाश में दिल्ली गए थे, लेकिन कोई नौकरी नहीं मिली। शुक्रवार को घर लौटने के बाद उन्होंने स्नान किया और बाहर चले गए। अगले दिन उनका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। लड़की ने संवाददाताओं से कहा, “बीते पांच दिनों से हमने कुछ नहीं खाया है। मैं बीमार हूं, लेकिन दवा या खाना खरीदने के लिए पैसा नहीं है।” नायब तहसीलदार कीर्ति चौधरी ने कहा, “किसी ने हमें सूचित नहीं किया। लेकिन, मैंने आपूर्ति अधिकारी की सहायता से तत्काल राशन मुहैया कराया है।”
चौधरी पीड़ित के घर गई थीं। कासगंज पुलिस पीआरओ अजय भदौरिया ने कहा, “पूरन मादक पदार्थों की लत थी। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसके पेट में खाना था।” जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा, “उसके घर में खाना नहीं होने की जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार ने पांच अगस्त को राशन लिया था।”