लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि कांवड़यात्रा में शिवभक्तों के हताहत होने पर सरकार को उचित मुआवजा देना चाहिए। सरकार मृतकों को 20 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये की सहायता प्रदान करें। अभी तक इस बार कांवड़यात्रा में दर्जनों शिवभक्तों की दुर्घटना में मौत हुई है।
अखिलेश ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कांवड़ यात्रा पर दिखावे की फूल वर्षा करवा कर राजनीतिक लाभ उठाना और वक्त पड़ने पर सरकार का मुंह चुराना अच्छी बात नहीं है। लेकिन, भाजपा अपना दोहरा चरित्र छोड़ नहीं सकती है। दिखावे के लिए भाजपा सरकार ने कांवरियों की सेवा का खूब प्रचार किया। एक पुलिस अधिकारी कांवरिए का पैर दबाते हुए दिखे तो कुछ पंखा झुलाते रहे।
राज्य सरकार ने हेलीकाप्टर से कांवरियों पर पुष्पवर्षा भी की किन्तु जो कांवरिए किसी दुर्घटना के शिकार हुए उनके प्रति भाजपा सरकार ने कोई संवेदना नहीं जताई।