ताज़ा खबरें
बकाया नहीं दिया तो झारखंड से कोयला-खनिज नहीं जाने देंगे: मुख्यमंत्री
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से लिया वर्ल्ड कप का बदला, सेमीफाइनल में हराया
भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, घमंड में किसानों को धमका रहे: कांग्रेस
किसी को मियां-तियां या पाकिस्तानी कहने पर केस नहीं चला सकते:कोर्ट
चुनाव मशीनरी राजनीतिक दलों संग बैठकें करके मुद्दों को हल करें:सीईसी
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली लड़की से सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने बातचीत की। बाद में पीठ ने कहा कि वह मामले में दो सितंबर को फिर सुनवाई करेगी और तब तक महिला अपने माता-पिता के अलावा अन्य किसी से बातचीत या मुलाकात नहीं करेगी। साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा कि दिल्ली पुलिस के दल को लड़की के माता-पिता को सुरक्षित यहां लाने के लिए जल्द से जल्द शाहजहांपुर भेजा जाना चाहिए।

पीठ ने कहा कि उन्होंने लड़की के साथ बातचीत की और वह अब उत्तर प्रदेश नहीं जाना चाहती है। पीठ ने कहा कि लड़की अपने माता पिता के दिल्ली आने तक यहीं रहना चाहती है। अदालत ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लड़की से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल्ली आने वाले उसके माता-पिता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पीठ ने कहा कि लड़की ने हमें बताया कि खुद को बचाने के लिए वह कॉलेज के अपने तीन सहपाठियों के साथ शाहजहांपुर से निकल गई थी। लड़की ने हमें बताया कि वह अपने माता-पिता से मिलने और बात करने के बाद आगे के कदम का फैसला लेगी।

इससे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद गुमशुदा हुयी कानून की छात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। इस छात्रा को पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया है।

न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने भोजनावकाश से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को निर्देश दिया था कि कानून की इस छात्रा को शुक्रवार को ही न्यायालय में पेश किया जाये। पीठ ने कहा था कि वह चैंबर में इस छात्रा से बातचीत करने के बाद अपना आदेश पारित करेगी।

इससे पहले, उप्र सरकार के अधिवक्ता ने पीठ को सूचित किया था कि इस छात्रा को राजस्थान से बरामद किया गया है और पुलिस का दल उसे उसके माता पिता से मिलाने के लिये शाहजहांपुर ले जा रहा है। पीठ को जब यह बताया गया कि पुलिस का दल इस छात्रा को लेकर फतेहपुर सीकरी पहुंचा है और ढाई घंटे में यह उच्चतम न्यायालय पहुंच सकता है, तो पीठ ने पुलिस को ऐसा करने का निर्देश दिया।

वकीलों के एक समूह द्वारा इस घटना के बारे में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को लिखे गये पत्र का शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया था। शाहजहांपुर पुलिस ने कानून की इस छात्रा का एक वीडियो क्लिप सामने आने पर मंगलवार को चिन्मयानंद के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

इस वीडियो क्लिप में छात्रा ने उन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इस छात्रा ने इसी क्लिप में अपने और अपने परिवार को जान का खतरा होने की बात भी कही थी। इस छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें चिन्मयानंद पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। भाजपा नेता के वकील ने इस आरोप का प्रतिवाद करते हुये दावा किया था कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश है।

इस छात्रा के पिता ने आरोप लगाया था कि मुमुक्षु आश्रम के प्रधान भाजपा के इस 72 वर्षीय नेता के इशारे पर ही उनकी पुत्री लापता की गयी है । यह युवती आश्रम द्वारा संचालित कालेजों में से एक में स्नातकोत्तर की छात्रा है। प्रधान न्यायाधीशों को लिखे गये वकीलों के एक समूह के पत्र में उनसे मीडिया की खबरों के आधार पर ही इस मामले का स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया था। खबरों में कहा गया था कि यह छात्रा तीन दिन से लापता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख