नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद वहां का विकास होगा। मैं सरकार से जानना चाहता हूॅं कि फिर विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश को क्यों धोखा दिया जा रहा है। लोकसभा में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और आज़मगढ के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के हैं। फिर भी प्रदेश का विकास अवरूद्ध है। फिर इस दावे पर कैसे यकीन किया जाए कि विशेष दर्जा खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर का विकास होगा। सपा सांसद ने कहा कि आप कहते है कि 70 साल में कश्मीर में कुछ नही हुआ। उसमें अपने 11 साल भी तो जोडिए, जब आप सत्ता में रहे।
सपा सांसद ने गृहमंत्री से जानना चाहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर सरकार का क्या रूख है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा की 24 सीट खाली हैं। उन सीटों को कैसे भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर देश में इस मुद्दे पर कोई आश्वासन दे सकता है, तो वह गृहमंत्री है। जो बता सकते है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और वहां की रिक्त 24 सीटों को भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हम कश्मीर पर जश्न मना रहे हैं। लेकिन मैं जानना चाहता हूॅं कि ऐसी खुशी का जश्न मनाने का मौका हमें नागालेंड़, सिक्किम और मिजोरम में कब मिलेगा।
सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में बिल का विरोध करते हुए कहा कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल कहते हैं कुछ नहीं होने वाला है लेकिन दो दिन बाद क्या हुआ सबको पता है। इसके बाद उन्होंने राजा और बैगन की एक कहानी सुनाई। इससे पहले सत्ता पक्ष के सांसदों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा कि ये कहानी इस बिल से मेल खाती है आप एक बार सुन तो लीजिए।
सपा सांसद ने कहा कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल कहते हैं कुछ नहीं होने वाला है लेकिन दो दिन बाद क्या हुआ सबको पता है। इसके बाद उन्होंने राजा और बैगन की एक कहानी सुनाई। अखिलेश ने कहा कि एक बार राजा एक दावत बुलाई और इसमें बैगन की सब्जी बनाई। राजा ने इस दावत के दौरान कहा कि देखो बैगन की सब्जी कैसी बनी है। इस पर सब मंत्रियों ने बैगन की तारीफ करनी शुरू कर दी। जब राजा ने बैगन पर बीरबल की राय जानने चाही तो बीरबल ने कहा कि इससे अच्छी सब्जी हो ही नहीं सकती क्योंकि इसके सिर पर तो ताज है। सब्जी खाने की वजह से राजा अगले दिन बीमार हो गए। राजा ने बीरबल को बुलाया। बीरबल जब राजा के पास पहुंचा तो उसने देखा कि उनके आसपास कई नीम हकीम मौजूह हैं। जब राजा ने बीरबल को कुछ कहना शुरू ही किया बीरबल ने बैगन की बुराई करना शुरू कर दिया। इस पर राजा ने बीरबल से पूछा, ऐसा क्यों तो बीरबल ने कहा कि राजा साहब मैं आपकी नौकरी करता हूं बैगन की नहीं। राजा साहब आप अच्छा कह रहे है तो मैं भी बैगन को अच्छा कह रहा था। अखिलेश ने कहा कि इस बिल की हालत भी कुछ ऐसी ही है।
बाद में संसद भवन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि सदन का बहिष्कार उन्होंने इस कारण किया है कि सरकार से यह सवाल पूछा था कि सदन की जो पीओके की 24 सीटें हैं, कैसे भरी जाएंगी। वह कितने वर्षों से खाली हैं। आज जब धारा 370 हट गई है। कश्मीर में जो नया प्रदेश बनेगा, पीओके किसका हिस्सा है। सवाल पूछा था, जिसका जवाब नहीं मिला तो हम लोगों ने इसका बहिष्कार कर दिया।
उन्होंने कहा कि आखिरकार 370 हट गई है तो कश्मीर के लोगों में जश्न क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार के दो साल गुजरे हैं। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से आए हैं, राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश से हैं। पुराने काम थे वही आगे बढ़ा रहे हैं। शिलान्यास पर शिलान्यास कर रहे हैं। जब उत्तर प्रदेश में विकास नहीं हुआ जहां से सांसद और विधायक हैं, तो कश्मीर का विकास कैसे होगा? उन्होंने कहा कि कहा जाता था लोगों को बांटो और राज करो। ऐसा लग रहा है लोकतंत्र में धमकाओ और राज करो।