ताज़ा खबरें
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा
पंजाब सीएम के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से किया निष्कासित
पूर्व सीएम राबड़ी ने सस्ती गैस समेत कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में लोकलाज महत्वपूर्ण है। राज्य की भाजपा सरकार रेप पीड़िता के बारे में तब गम्भीर हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया। इस पूरे प्रकरण में भाजपा सरकार पूर्णतः संवेदनहीन रही है। पीड़िता का पूरा परिवार संकट से गुजर रहा है। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से उनका उत्पीड़न हो रहा है। सरकार का रवैया अभी भी आरोपी विधायक के प्रति उदार है। यह दुःखद है कि पीड़ित परिवार को न्याय के लिए ट्रामा सेन्टर के बाहर धरना तक देना पड़ा। जनता में इससे भारी आक्रोश है।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने मांग की थी कि रेप पीड़िता की कार के साथ हुए हादसे की जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में सीबीआई से करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा था कि यूं तो हाई कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है। लेकिन पीड़िता की कार का हादसा षड़यंत्र भी हो सकता है। लिहाजा मामले की अलग से जांच होनी चाहिए। उसके बाद अखिलेश ने लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में पीड़िता की स्थिति की जानकारी के लिए गये थे।

वहां परिजनों से हालचाल जानने के बाद उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए सपा हर स्तर पर उसके साथ खड़ी है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद सीबीआई हरकत में आई। शीर्ष अदालत ने सीबीआई से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कार हादसे के मामले को छोड़कर बाकी सभी मामलों को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया है। पीठ ने निर्देश दिया है कि रोजाना सुनवाई करके मामले को 45 दिन में निपटाया जाए।

उन्नाव कांड: समाजवादी महिला सभा ने पीड़िता को न्याय दिलाने का लिया संकल्प 

लखनऊ: समाजवादी महिला सभा की ओर से आज चौथे दिन लखनऊ के हजरतगंज में जीपीओ पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर धरना देकर उन्नाव की रेप पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई। समाजवादी महिला सभा का यह धरना 31 जुलाई 2019 से रोजाना दो घंटे चल रहा था। आज मोमबत्ती जलाकर और हवन के साथ धरना कार्यक्रम स्थगित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। उन्होंने रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी लिया है। 

आज धरना और हवन कार्यक्रम में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, लीलावती कुशवाहा एमएलसी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी, मीरा वर्धन, जूही सिंह, नाहिद लारी खान सहित शीला सिंह, पूजा शुक्ला, रूबी खान, अनीता, रेनू, रचना कोरी, गीता पाण्डेय, प्रिया अग्रवाल, वंदना चतुर्वेदी, पूजा सिंह, ओम प्रभा, प्रेमलता यादव, नीलम रोमिला सिंह, मानसी सिंह, मीना यादव, अरूणा त्रिवेदी, अनिता यादव, सुरैय्या सिद्दीकी, जुबैदा खातून, शमीम बानों, सुशीला भारती, पूजा सिंह, शीला यादव, कु0 मैसी, आशुतोष यादव, ऊषा रावत, मिथलेश यादव, रेखा यादव, नसरीन फातिमा, शर्मिला महाराज, ऊषा यादव, साधना वर्मा, पूनम यादव, शीला कुमारी, एकता, प्रीति यादव, इंदू यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।   

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख