लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश से विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने परिवार की इच्छा के खिलाफ एक दलित युवक से शादी रचाई। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां साक्षी मिश्रा ने अपने पिता के खिलाफ धमकी देने और हत्या करवाने के लिए गुंडे भेजने का सनसनीखेज आरोप लगाकर कर वीडियो जारी किया है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसके पति अजितेश ने भी जान का खतरा बताया है।
विधायक बोले- बेटी बालिग, धमकाने का आरोप गलत
जबकि, दूसरी तरफ भाजपा के बरेली जिले के बिठारी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्रा ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा- “मेरी बेटी बालिग है और उसे अपना फैसला लेने का अधिकार है। उसे किसी भी परिवार के सदस्य की तरफ से धमकाया नहीं गया है और न ही किसी ने धमकी दी है जो मुझसे जुड़ा है।” साक्षी ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि उसके पिता उसे जान से मारना चाहते हैं।
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक की बेटी ने एक दलित युवक से शादी करने के बाद अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उनसे अपनी जान को खतरा बताया है। इसके साथ ही, पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है।
दलित युवक के पिता बोले- नहीं चाहते कोई कार्रवाई
उधर, साक्षी के साथ शादी करनेवाले दलित युवक अजितेश कुमार के पिता हरीश कुमार ने कहा- “मुझे उन दोनों (उनके बेटे और बीजेपी विधायक की बेटी) की तरफ से यह संदेश मिला है कि उनकी जान को खतरा है और उनको मारने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, वे सुरक्षित जगह पर हैं।” हरीश कुमार ने आगे कहा- “क्यों कोई कार्रवाई नहीं चाहता हूं क्योंकि यह दो परिवार के बीच था, परिवार एक दूसरे को जानते हैं। लेकिन, उनके लोगों ने यह संदेश दिया है कि उन्हें मार दिया जाएगा। आप देख सकते हैं कि वह वीडियो में नाम ले रही है। मैंने मैरिज सार्टिफिकेट और आवेदन एसएसपी बरेली को दिया है और मीडिया को भी अब बता दिया है।”