गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजनगर स्थित गौड़ मॉल के पांचवे तल पर बार्बी क्यू नेशन रेस्टोरेंट के किचन में रविवार को दो बजे आग लग गई। अचानक काला धुआं उठने से कर्मचारी और हॉल में भोजन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरे हॉल में धुआं भर गया। धुएं की वजह से लोगों का दम घुटने लगा। जिस वक्त आग लगी, उस समय रेस्टोरेंट में कर्मचारियों समेत करीब 100 लोग मौजूद थे। सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर दमकल विभाग सुशील कुमार यादव दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों साथ मौके पर पहुंच गए।
आनन-फानन में पूरे मॉल को खाली कराया गया। दमकल अधिकारियों ने रेस्टोरेंट के पीछे के दरवाजे को तोड़कर कर्मचारियों और हॉल में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान वेव सिनेमा के शो को बंद करा दिया गया। पूरे मॉल से दमकल अधिकारियों ने करीब एक हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। अधिकारियों की सक्रियता से कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया कि आग किचन की चिमनी में लगी थी। बताया जा रहा है कि चिमनी काफी दिनों से साफ नहीं हुई थी।
उसमें तेल जम गया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ है।