ताज़ा खबरें
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, वरुण ने झटके पांच विकेट
महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा तार-तार, केंद्रीय मंत्री की बेटी से हुई छेड़छाड़
धोखाधड़ी: पूर्व सेबी चीफ बुच और पांच के खिलाफ होगी एफआईआर
उत्तराखंड में लापता चारों मजदूरों के शव मिले, मृतकों संख्या आठ हुई

मेरठ: आठ साल के फूल से बच्चे को उल्टा लटकाकर एक पत्थर दिल ने तालिबानी सजा दी। मासूम बच्चा उल्टा लटका रहा और चीखता चिल्लाता रहा, एक घूंट पानी मांगता रहा, लेकिन यह सब देखने वाले आंखें फेरकर निकलते रहे। खता बस इतनी थी कि इस मासूम से खेतीबाड़ी का काम नहीं हो पा रहा था। वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस दौड़ी। रोहटा थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के कैथवाड़ी गांव में मासूम पर जुल्म की यह शर्मनाक घटना हुई।

सहारनपुर में जदौड़ा पांडा गांव निवासी इस बच्चे की माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और मासूम और उसका बड़ा भाई कैथवाड़ी गांव में अपने मामा आरेंद्र के यहां रहने लगे। पुलिस के मुताबिक, आरेंद्र का बेटा अनिल और पूरा परिवार दोनों बच्चों से घर से लेकर खेतीबाड़ी तक का काम कराते थे। चार दिन पहले आठ साल का बच्चा घर से भाग गया। परिजनों ने खोजबीन कर उसे एक ईंट भट्ठे के पास से बरामद कर लिया। इसके बाद इस बच्चे को घर लाकर यातना देने का सिलसिला शुरू हो गया।

पुलिस के अनुसार बच्चे के ममेरे भाई अनिल ने उसके दोनों पैर रस्सी से बांध दिए और आंगन के एक कुंदे में रस्सी को डालकर बच्चे को उल्टा लटका दिया। बच्चा चीख-चीखकर कहता रहा कि उसके पैरों में दर्द हो रहा है, उसे उतार दो। उस वक्त घर में तीन पुरुष सदस्य और कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं। बावजूद इसके किसी का दिल नहीं पसीजा। वहां मौजूद एक शख्स मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना रहा था। बच्चे ने ज्यादा शोर मचाया तो ममेरे भाई ने बिजली के तार से उसके दोनों हाथ भी बांध दिए।

2.20 मिनट की यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आ गई। एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि इस मामले में बच्चों के ममेरे भाई अनिल निवासी कैथवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 342 व किशोर न्याय अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख