लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अभी दो दिन पहले ही यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि सरकार कान बंद किए हुए है। प्रियंका के इस ट्वीट के बाद यूपी सरकार से पहले पुलिस की प्रतिक्रिया आ गई थी, जिसमें उन्होंने प्रदेश में अपराध कम होने का हवाला दिया। यूपी पुलिस की ओर से आए इस रिएक्शन के बाद ऐसे सवाल भी उठे कि क्या कांग्रेस नेता ने पुलिस से जवाब मांगे थे?
बहरहाल, राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ने भी प्रियंका के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे उनका आपराधिक नेटवर्क टूट गया है। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कांग्रेस महासचिव पर पलटवार किया है और कहा कि उनका आरोप 'अंगूर खट्टे हैं' जैसा है। यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रियंका गांधी के ट्वीट के जवाब में सीएम योगी ने कहा, 'यह अंगू खट्टे हैं जैसा है।
उनकी पार्टी के अध्यक्ष (राहुल गांधी) भी यूपी (अमेठी) से हार गए और इसलिए दिल्ली में बैठे हैं, वह कभी इटली तो कभी इंगलैंड चले जाते हैं। अब ऐसे में उन्हें (कांग्रेस नेताओं) कुछ न कुछ कहना है, ताकि सुर्खियों में बने रह सकें।' सीएम योगी ने मेरठ से 100 से अधिक हिन्दू परिवारों के पलायन की रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी और इन्हें गलत बताया। उन्होंने कहा,'कोई नहीं जा रहा, अब जबकि हम सत्ता में हैं तो कौन पलायन करेगा। कुछ निजी विवादों का मामला हो सकता है, पर पलायन जैसी कोई बात नहीं है।'